‘Stree के बाद सभी हॉरर-कॉमेडी बना रहे…’ Randeep Hooda ने बॉलीवुड की भेड़चाल पर कसा तंज
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की अपकमिंग फिल्म जाट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें एक्टर विलेन का रोल निभा रहे हैं। खास बात है कि जाट में उनकी सीधी टक्कर सनी देओल से होगी। इन दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में चल रही भेड़चाल पर खुलकर बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें रणदीप विलेन के रोल में नजर आएंगे और उनकी सीधी टक्कर सनी देओल से होगी। ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। इन दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने बॉलीवुड में बढ़ती हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के क्रेज पर बात की है।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। साल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन से बड़ा रिकॉर्ड बनाया, जिसे अभी तक कोई बॉलीवुड फिल्म पीछे नहीं छोड़ पाई है। अमर कौशिक की निर्देशित इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को मिले प्यार के बाद बाकी निर्माता ने भी इस जॉनर की फिल्मों को बनाना शुरू कर दिया। बॉलीवुड की भेड़चाल पर अब खुद रणदीप हुड्डा ने बात की है।
हॉरर-कॉमेडी फिल्म पर क्या बोले रणदीप?
रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड की भेड़चाल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह से भेड़चाल चल रही है। अगर एक चीज हिट हो जाती है, तो फिर सभी उस तरह की फिल्में बनाने लगते हैं। अब सबको 'स्त्री' के बाद हॉरर-कॉमेडी ही बनानी है। बतौर एक्टर, मुझे यह पैमाना बिल्कुल भी सही नहीं लगता है।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Jaat Trailer X Review: 'जाट हिट है', सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की पावर का दम, ट्रेलर देख फैंस हुए इंप्रेस
इंडियन एक्सप्रेस को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बात की। रणदीप ने स्वीकार किया है कि उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में कुछ अच्छा करने की संभावनाएं जरूर देखी हैं, लेकिन अब ओटीटी भी पूरी तरह से बिजनेस आधारित हो गया है। उन्होंने कहा, 'आज के समय में कुछ नया प्रयोग केवल ओटीटी पर किया जा सकता है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी ज्यादा दर्शकों और सब्सक्रिप्शन के चक्कर में केवल चलने वाले कंटेंट को चुनते हैं।'
इस ट्रेंड को बदलना चाहते हैं रणदीप
रणदीप हुड्डा का कहना है कि किसी न किसी को तो इस ट्रेंड को रोकना होगा। उन्होंने इस बारे में कहा, 'उम्मीद है कि मैं खुद ही ऐसा करूंगा, क्योंकि मैं ऐसे विषयों पर काम करना चाहता हूं, जो बड़े पैमाने पर दर्शकों से जुड़ पाए और कंटेंट के साथ प्रयोग कर पाऊं।'
Photo Credit- Instagram
रणदीप हुड्डा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो रणदीप हुड्डा जल्द ही जाट फिल्म में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ सनी देओल भी लीड रोल में होंगे। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, एक्टर अमेरिकी एक्शन-एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म 'मैचबॉक्स' में भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।