Rockstar 2: पर्दे पर फिर लौटेगी जॉर्डन की प्रेम कहानी, Ranbir Kapoor की रॉकस्टार के सीक्वल पर आ गया अपडेट?
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकस्टार रणबीर कपूर के करियर की सबसे यादगार और बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। 2011 में रिलीज हुई फिल्म में उन्होंने सिंगर जॉर्डन का इंटेंस किरदार अदा किया था जिसके बाद दर्शक रणबीर कपूर की अधूरी प्रेम कहानी को देखने के बाद इसका सीक्वल लाने की डिमांड कर रहे थे जिसे निर्देशक ने अब सुन लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर ने भले ही अपनी शुरुआत बॉलीवुड में चॉकलेटी एक्टर के रूप में की हो, लेकिन बदलते वक्त के साथ उन्होंने कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई। 'बर्फी' में जहां अभिनेता अपने एक्सप्रेशन से खेल गए, वहीं एनिमल में उन्होंने एंटी हीरो बनकर ऐसा एक्शन किया, जिसकी उम्मीद फैंस को भी नहीं थी।
उनकी पसंदीदा फिल्मों से एक रॉकस्टार भी है, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर ने एक ऐसे म्यूजिशियन का किरदार अदा किया था, जो अपने प्यार के दूर जाने के बाद संगीत को ही प्यार और जुनून बना लेता है, लेकिन कई ऐसी हरकतें करता है, जिसकी वजह से मुसीबत में फंस जाता है। जब बीते साल उनकी रॉकस्टार री-रिलीज हुई थी, तो ऑडियंस ने फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई तो की ही, लेकिन इसी के साथ फैंस ने निर्देशक से ये गुजारिश भी की कि वह इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए। अब इम्तियाज अली ने उनकी गुजारिश सुन ली है और फिल्म के सीक्वल की हिंट दी है।
रॉकस्टार 2 के सीक्वल पर क्या बोले इम्तियाज अली?
जब वी मेट-हाइवे और रॉकस्टार जैसी खूबसूरत और कंटेंट से भरपूर फिल्मों के निर्देशक इम्तियाज अली हाल ही में कोमल नहाटा के पॉडकास्ट में खास मेहमान बनकर पहुंचें थे। इस दौरान उन्होंने रॉकस्टार का सीक्वल बनाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
"कभी ये नहीं कहना चाहिए की मैं नहीं बनाऊंगा। हो सकता है कि कोई आइडिया आ जाए और मुझे लगे ये कहानी रॉकस्टार पार्ट 2 के लिए अच्छी है, तो क्यों नहीं। कभी ऐसा हो कि मेरे दिमाग में रॉकस्टार को लेकर वाइल्ड थॉट आ जाए"।
Photo Credit- Imdb
रॉकस्टार नहीं दूसरी फिल्म के लिए किया था रणबीर को साइन
कुछ सालों पहले इम्तियाज अली ने मिड डे से बातचीत करते हुए बताया था कि उन्होंने 'रामायण' एक्टर को 'रॉकस्टार के लिए नहीं, बल्कि किसी अन्य फिल्म के लिए कास्ट किया था। हांलाकि, बातों ही बातों में उनकी पुरानी स्क्रिप्ट को लेकर बातचीत छिड़ गई।
Photo Credit- Imdb
रणबीर कपूर ने उनसे बातचीत करते हुए 'रॉकस्टार' की स्क्रिप्ट का जिक्र किया और म्यूजिशियन का किरदार निभाने की इच्छा व्यक्त की। इम्तियाज अली की इस फिल्म का बजट 60 करोड़ के आसपास था। मूवी की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 108 करोड़ तक हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नरगिस फकरी मुख्य और अदिति राव हैदरी अहम भूमिका में दिखाई दी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।