Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imtiaz Ali लाएंगे Rockstar पार्ट 2? लव आजकल 2 की असफलता पर बोले - 'दिल से नहीं किया...'

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 05:55 PM (IST)

    इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्म लव आज कल साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आई थी। इसके बाद साल 2020 में इम्तियाज फिल्म का सीक्वल लेकर आए जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने लीड रोल निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल हुई थी।

    Hero Image
    इम्तियाज अली ने लव आजकल पर क्या कहा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने हमें तमाशा, जब वी मेट और हाईवे जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। साल 2024 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए उन्हें खूब तारीफ मिली। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इम्तियाज अली ने खुलकर की बात

    हालांकि, उनकी आखिरी थिएट्रिकल रिलीज 'लव आज कल 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अपने यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स के लिए कोमल नाहटा को दिए एक इंटरव्यू में, निर्देशक ने फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर बात की।

    यह भी पढ़ें:  'जिसको जिस चीज में मजा...', Ranveer Allahbadia के अश्लील कमेंट पर इम्तियाज अली का बयान, मनोज बाजपेयी ने भी दी ये सलाह

    डायरेक्टर ने बताया कि क्या हुई थी गलती

    लव आज कल 2 की बॉक्स ऑफिस पर असफलता पर बात करते हुए इम्तियाज ने कहा,"मैं 2-3 चीजें अलग तरीके से कर सकता था। मैंने इसमें बहुत कुछ डालने की कोशिश की और इसलिए यह भारी हो गया। फिल्म की सहजता से समझौता किया गया। यह बहुत ज्यादा भर गई और लोगों को समझ में नहीं आया कि क्या हुआ। ऐसा लग रहा था कि वो दिल से नहीं हो रही है। दूसरी बात, मुझे लगता है कि फिल्म में फ्रेशनेश की कमी थी।"

    अब सीक्वल बनाने में लगता है डर

    इम्तियाज अली ने कहा कि लव आजकल के फेल होने की वजह से उन्हें अब सीक्वल बनाने में डर लगता है। उन्होंने कहा,"कास्टिंग की वजह से नहीं, लेकिन जब भी आप सीक्वल बना रहे हैं, तो आपके पास इसके लिए उचित कारण होना चाहिए। मेरे पास वह कारण था,लेकिन मैं उसे फिल्म में जाहिर नहीं कर पाया। कम से कम,यह फिल्म के प्रचार में व्यक्त नहीं हुआ। हालांकि लव आज कल 2 में मेरी एक नई कहानी थी, लेकिन फिल्म नहीं चली। इसलिए जब तक यह वास्तव में जरूरी न हो, मुझे सीक्वल बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन हमेशा के लिए न मत कहें, रॉकस्टार 2 भी अच्छी ऑप्शन हो सकती है।"

    साल 2009 में आया था फिल्म का सीक्वल

    लव आजकल 2 एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं निभाई थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा ने सपोर्टिंग रोल निभाया था। यह फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की साल 2009 की हिट फिल्म लव आज कल का सीक्वल थी।

    यह भी पढ़ें: Imtiaz Ali ने क्रिसमस के मौके पर फैंस को दिया सरप्राइज, Fahadh Faasil स्टारर फिल्म के टाइटल से उठाया पर्दा!