रणबीर को 'श्रीराम' के रूप में देखने के लिए हो जाइए तैयार, Ramayana के मेकर्स अगले वीक दे सकते हैं सरप्राइज
रणबीर कपूर जैसे-जैसे अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं वह एक के बाद एक चैलेंज ले रहे हैं। ब्रह्मास्त्र में शिवा एनिमल में इंटेंस किरदार निभाने के बाद अब अभिनेता जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भगवान राम का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे। रामायण को लेकर अब हाल ही में एक ऐसी अपडेट सामने आई है जो आपके चेहरों पर मुस्कान ला देगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर इस वक्त सिर्फ एक ही फिल्म पर फोकस कर रहे हैं और वह है नितेश तिवारी की 'रामायण'। इस मूवी में उनके साथ मुख्य भूमिका में साईं पल्लवी नजर आने वाली है। जब इस माइथोलॉजिकल फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू हुई थी, तो फिल्म के सेट से कई फोटोज लीक हो गई थी। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म सिटी में शूट हो रही मूवी के सेट पर सिक्योरिटी और भी टाइट कर दी थी।
नितेश तिवारी की ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। जिसमें विस्तार से 'रामायण' की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। रणबीर कपूर 'श्रीराम' के रूप में कैसे लगेंगे ये जानने के लिए न जाने फैंस कब से बेकरार हैं। अब उनकी इस बेसब्री के बीच मेकर्स जल्द ही फिल्म का टीजर रिलीज करने के तैयारी में हैं।
कब आ सकता है रणबीर कपूर की 'रामायण' का टीजर
आमतौर पर निर्देशक और एक्टर अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले उनके बारे में बातें करके ऑडियंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हैं। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ, नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म पर पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है। इस बीच ही अब 'रामायण' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते अपनी माइथोलॉजिकल फिल्म 'रामायण' का मेकर्स फर्स्ट लुक रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ramayana: रणबीर कपूर की रामायण को मिल गया 'लक्ष्मण', इस टीवी एक्टर के हाथ लगी फिल्म
Photo Credit- Imdb
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिल्म का पहला लुक या फिर टीजर में से एक चीज मुंबई में होने वाले वेव्स शिखर सम्मेलन 2025 के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 1 से 4 मई तक मुंबई में होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल मनोरंजन समिट में डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म से जुड़ी कोई न कोई जानकारी शेयर कर सकते हैं, जो फिल्म देखने के लिए ऑडियंस की बेताबी को और भी बड़ा सकती है। फिलहाल ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं, रामायण के टीजर या फर्स्ट लुक को लॉन्च करने को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है।
Photo Credit- Imdb
रामायण में एक साथ काम करेंगे ये सितारे
रामायण की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर 'श्रीराम', साईं पल्लवी 'माता सीता', केजीएफ 2 स्टार यश 'रावण', सनी देओल 'हनुमान', अरुण गोविल 'महाराज दशरथ', लारा दत्ता 'कैकयी', इंदिरा कृष्णन 'कौशल्या' और कुणाल कपूर 'इंद्र देव' के किरदार में नजर आएंगे। रामायण का पहला पार्ट दीवाली 2026 और इसका दूसरा पार्ट साल 2027 में रिलीज होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।