Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न साईं पल्लवी, ना आलिया भट्ट, ये साउथ एक्ट्रेस बनने वाली थी Ramayana की सीता, बस इस वजह से हाथ से गई फिल्म!

    नितेश तिवारी की रामायण (Ramayana) में साई पल्लवी सीता का किरदार निभा रही हैं। मगर शायद ही आपको पता है कि पहले यह रोल साउथ की एक दिग्गज एक्ट्रेस को मिलने वाला था। एक्ट्रेस ने स्क्रीन टेस्ट भी दे दिया था। हालांकि उन्हें फिल्म में जगह नहीं मिली। हाल ही में एक्ट्रेस ने साई पल्लवी के सीता का रोल निभाने पर चुप्पी तोड़ी है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 25 Apr 2025 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    रामायण में सीता के रोल के लिए रिजेक्ट हुईं ये एक्ट्रेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म रामायण (Ramayana) मोस्ट एंटीसिपेट फिल्मों में से एक है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं और उनके अपोजिट माता सीता साई पल्लवी (Sai Pallavi) बनी हैं। जब फिल्म के लिए कास्टिंग हो रही थी, तब ऐसी चर्चा थी कि आलिया भट्ट सीता का किरदार निभाएंगी, लेकिन फिर साई को फाइनलाइज किया गया। अब एक और अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि वह भी यह रोल निभाने वाली थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि केजीएफ 2 की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) हैं। वह साउथ सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री हैं। यश के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया था। अब एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली थीं और उनका स्क्रीन टेस्ट भी हो गया था।

    रामायण के लिए दिए थे तीन स्क्रीन टेस्ट

    श्रीनिधि शेट्टी ने बताया कि उन्होंने सीता की भूमिका के लिए तीन स्क्रीन टेस्ट दिए थे और तीनों बढ़िया रहे थे। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "अब चूंकि शूटिंग पहले से ही चल रही है तो मुझे लगता है कि मैं इस बारे में बात कर सकती हूं। हां मैंने मुलाकात की और स्क्रीन टेस्ट दिया। मुझे याद है कि मैंने तीन सीन बहुत अच्छे से तैयार किए थे और उन्होंने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी। उन्हें यह बहुत पसंद आया था।"

    यह भी पढ़ें- Ramayana: अशोक वाटिका में बंदी बनेंगी 'सीता' Sai Pallavi, रणबीर कपूर इस मंथ में शुरू करेंगे पार्ट 2 की शूटिंग!

    Srinidhi Shetty

    Photo Credit - Instagram

    इस वजह से श्रीनिधि को नहीं मिली फिल्म

    श्रीनिधि शेट्टी ने आगे कहा, "मैंने सुना था कि यश रामायण का हिस्सा थे और उस समय केजीएफ 2 रिलीज हुई थी और जोड़ी हिट थी। लोग इसे पसंद कर रहे थे। बस एक या दो महीने में यह (रामायण का ऑडिशन) हो गया। तो मैं सोच रही थी, वह रावण का किरदार निभाएंगे, मैं सीता का किरदार निभाऊंगी। हम एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे। तो शायद लोग हमें एक-दूसरे के खिलाफ डाइजेस्ट न कर पाएं। तो कहीं न कहीं मुझे लगा, हो सकता है या नहीं।"

    KGF Actress

    Photo Credit - Instagram

    साई के किरदार निभाने पर बोलीं श्रीनिधि

    श्रीनिधि शेट्टी ने रामायण में साई पल्लवी के सीता का किरदार निभाने पर खुशी जताई है और उन्हें रोल के लिए परफेक्ट बताया है। श्रीनिधि ने कहा, "मुझे लगता है कि साई पल्लवी एक बढ़िया च्वॉइस हैं। मैं उन्हें फिल्म में सीता के रूप में देखना पसंद करूंगी और जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं- जब कुछ काम करता है, तो यह बहुत अच्छा होता है, जब कुछ नहीं होता है, तब भी यह अद्भुत होता है क्योंकि आपके लिए नए दरवाजे खुलते हैं।"

    यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर की Ramayana को मिल गए 'इंद्र देव', धांसू सीक्वेंस के लिए मेकर्स का मास्टर प्लान तैयार!