Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 Days of KGF Chapter 2: केजीएफ चैप्टर 2 के 100 दिन हुए पूरे, 'रीना' का वीडियो देख फैंस ने कहा- महबूबा

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 03:52 PM (IST)

    100 Days Of KGF Chapter 2 फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज हुए 100 दिन पूरे हो गए हैl अब इसपर फिल्म एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने खुशी जताई हैl उन्होंने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें काफी खुश देखा जा सकता हैl

    Hero Image
    100 Days Of KGF Chapter 2: श्रीनिधि ने फिल्म की रिलीज के 100 दिन पूरे होने पर बधाई दी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl 100 Days Of KGF Chapter 2: केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज के 100 दिन पूरे हो गए हैंl अब फिल्म में रीना की भूमिका निभाने वाली श्रीनिधि शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl उन्होंने केजीएफ चैप्टर 2 के सेट से बिहाइंड द सीन को मिलाकर बनाया गया वीडियो शेयर किया हैl वीडियो में अलग-अलग सीन की झलक नजर आ रही हैं और वह कैमरे की ओर देखकर वी का इशारा भी कर रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनिधि शेट्टी ने केजीएफ चैप्टर 2 के 100 दिन पूरे होने पर वीडियो शेयर किया है

    श्रीनिधि शेट्टी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'केजीएफ चैप्टर 2 के 100 दिन पूरे हो गएl सभी का आभारl केजीएफ चैप्टर 2 के 1000 मोंस्टर डेl' इसके अलावा उन्होंने काफी खूबसूरत म्यूजिक के लिए क्रेडिट भी दिया हैl इसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैl श्रीनिधि शेट्टी के वीडियो को 5 लाख 24 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर तीन हजार के करीब कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा है, '100 दिन रीना केl' एक ने लिखा है, 'इस ड्रेस में आप काफी खूबसूरत लग रही हैंl' एक ने लिखा है, 'रीनाl' एक ने लिखा, 'सो ब्यूटीफुलl' एक ने लिखा है, 'मेरी महबूबाl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Srinidhi Shetty 🌸 (@srinidhi_shetty)

    View this post on Instagram

    A post shared by Srinidhi Shetty 🌸 (@srinidhi_shetty)

    श्रीनिधि शेट्टी वीडियो में काफी खुश नजर आ रही हैं

    श्रीनिधि शेट्टी वीडियो में काफी खुश नजर आ रही हैंl वह सेट पर अलग-अलग अंदाज में नजर आ रही हैंl वहीं वह सेट पर अन्य क्रू मेंबर के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Srinidhi Shetty 🌸 (@srinidhi_shetty)

    केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन ने भारत में 430 करोड़ रुपए की कमाई की है

    गौरतलब है कि यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन ने भारत में 430 करोड़ रुपए की कमाई की हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ व्यापार किया हैl कोरोना महामारी के बाद यह दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इस प्रकार का व्यापार किया हैl इससे पहले आरआरआर ने काफी धमाकेदार बिजनेस किया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Srinidhi Shetty 🌸 (@srinidhi_shetty)