Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: इंटीमेट सीन के चलते Rana Naidu 2 एक्टर Himanshu Malhotra ने ठुकराई वेब सीरीज, कहा- 'जानबूझकर कुछ...'

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 04:26 PM (IST)

    टीवी बॉलीवुड और ओटीटी पर अपने अभिनय का जादू चला चुके हिमांशु मल्होत्रा (Himanshu Malhotra) ने हाल ही में दैनिक जागरण के साथ बातचीत में राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu Season 2) के बारे में बात की है। साथ ही बताया कि उनकी पहली फिल्म क्यों रिलीज नहीं हो पाई।

    Hero Image
    राणा नायडू एक्टर हिमांशु मल्होत्रा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। केसरी वीर, शेरशाह और वजह तुम हो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हिमांशु मल्होत्रा इन दिनों हिट वेब सीरीज राणा नायडू के दूसरे सीजन (Rana Naidu Season 2) में नजर आ रहे हैं। दैनिक जागरण के साथ बातचीत में उन्होंने अपनी पहली बड़ी सीरीज और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमांशु मल्होत्रा ने बताया कि राणा नायडू सीजन 2 में काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें सीरीज में पारितोष का किरदार कैसे मिला, तब एक्टर ने कहा, "मुझे कास्टिंग डायरेक्टर का ऑडिशन के लिए कॉल आया था। पिछले से पिछले साल (2023) के अक्टूबर-नवंबर में ऑडिशन दिया था जो उन्हें काफी पसंद आया था। फिर पिछले साल हमने शूटिंग शुरू कर दी थी।"

    राणा नायडू की टीम संग काम करने का एक्सपीरियंस

    हिमांशु मल्होत्रा ने आगे बताया कि सीरीज की टीम के साथ उन्हें काम करके कैसा लगा? अभिनेता ने कहा कि उन्हें सभी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। वे बहुत विनम्र स्वभाव के हैं। राणा इतने बड़े सुपरस्टार हैं। फिर भी वह बहुत विनम्र हैं।

    हिमांशु ने सेट से राणा के साथ अपना एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, "मुझे याद है कि पहले दिन जब हम शूट कर रहे थे तो काफी धूप थी। उनका एक सीक्वेंस भी है जहां वह AUDI से आते हैं। मेरी और रजत जी के साथ उनकी मुलाकात होती है। अप्रैल का टाइम था, कड़कती धूप थी। मुझे याद है कि जैसे ही हमारा शॉट खत्म हुआ, उन्होंने मुझे और रजत सर से कहा- 'आओ, मेरी गाड़ी में आकर बैठो'। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे और विनम्र स्वभाव के हैं।"

    Kesari Veer Actor

    Himanshu Malhotra in Kesari Veer- Instagram

    हिमांशु की मदद के लिए आगे आए थे राणा दग्गुबाती

    हिमांशु मल्होत्रा ने सेट से एक और किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया, "एक सीक्वेंस था, जहां हम एक कॉन्फ्रेंस रूम में शूट कर रहे थे। उस वक्त राणा सर, रजत सर, अनुज और कृति थे। राणा सर का क्लोजअप हो गया था, मेरा बाकी था जो उनके साथ होना था। मैं कैमरामैन से बात कर रहा था कि कहां पर लुक देना है क्योंकि राणा सर की हाइट 6.4-6.5 फुट थी। इतने में राणा सर आए और बोले कि मैं तुम्हें क्यूब दूंगा।" उन्होंने बताया कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उन्होंने उनकी मदद की जो बहुत बड़ी बात है।

    क्या टीवी एक्टर होने के चलते होता था भेदभाव?

    क्या टीवी एक्टर होने के चलते आपके साथ भेदभाव हुआ है? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, "अभी तक तो नहीं। किसी ने ऐसा कहा तो नहीं है। उसका एक कारण यह हो सकता है कि मैं हर तरह का काम किया है।"

    यह भी पढ़ें- Dilip Kumar की सास थीं सिनेमा की पहली सुपरस्टार, खूबसूरती ऐसी कि लोग बुलाते थे 'ब्यूटी क्वीन' और 'परी'

    पहली फिल्म नहीं हो पाई थी रिलीज

    हिमांशु मल्होत्रा साल 2006 में राज सिप्पी की फिल्म ताजा खबर से डेब्यू करने वाले थे, लेकिन यह फिल्म नहीं रिलीज हो पाई थी। अभिनेता ने इस बारे में बताया कि फिल्म की शूटिंग हो गई थी, लेकिन टेक्निकल और प्रोडक्शन इश्यू की वजह से फिल्म अटक गई। इस फिल्म में राजपाल यादव, शक्ति कपूर जैसे कलाकार थे। यह कॉमेडी मूवी आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaza Khabar) की रीमेक थी।

    उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज होना न होना उनके हाथ में नहीं था। शूटिंग पूरी होने के बाद भी फिल्म रिलीज न होने के चलते वह थोड़े उदास हो गए थे लेकिन उन्होंने पॉजिटिवटी के साथ आगे का सफर तय किया।

    इंटीमेट सीन के लिए ठुकराई वेब सीरीज

    हिमांशु मल्होत्रा ने बताया कि वह ओटीटी वेब सीरीज में इंटीमेट सीन्स के लिए कन्फर्टेबल हैं या नहीं। उन्होंने कहा, "मुझे कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि अगर किरदार डिमांड करता है, अगर कहानी डिमांड करती है तो उसके बारे में कोई बंदिशें नहीं लगा रखी हैं लेकिन जाहिर सी बात है कि बेवजह नहीं होनी चाहिए। और भी कई वेब सीरीज का अप्रोच होता है, यहां कहानी पढ़कर मालूम हो जाता है कि जानबूझकर कुछ चीजें डाली गई हैं सेंसेशनलाइज करने के लिए।"

    Himanshu Malhotra

    Photo Credit - Instagram

    हिमांशु मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें कुछ ऐसी सीरीज ऑफर हुई थीं जिनमें इंटीमेट सीन्स थे और उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। उन्होंने सीरीज के नाम लेने से परहेज किया। उनका कहना है कि सीरीज को सेंसेशनल बनाने के लिए इंटीमेट सीन्स डाले जाते हैं और जब उनसे वजह पूछी जाती है तो कोई जवाब नहीं होता है।

    शेरशाह शूट के वक्त हुई थी ये प्रॉब्लम

    हिमांशु मल्होत्रा शेरशाह मूवी को अपने करियर की बेहतरीन फिल्म मानते हैं और रियल आर्मी के साथ शूटिंग करना यादगार रहा। हालांकि, इस दौरान मुश्किलें भी आईं। उन्होंने बताया कि जब वह कारगिल में शेरशाह की शूटिंग कर रहे थे, तब वहां आर्टिकल 370 लगा हुआ था जिसके चलते काफी टेंशन भरा माहौल था। उस वक्त फोन बंद थे, व्हॉट्सऐप वगैरह सब बंद था। हम बिना फोन के शूट करते थे। कभी-कभी शूटिंग कैंसिल हो जाती थी।

    यह भी पढ़ें- जब मांग में सिंदूर लगाए पार्टी में आ गई थीं Rekha, पति अमिताभ बच्चन संग बात करता देख छलक पड़े थे जया के आंसू