Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब मांग में सिंदूर लगाए पार्टी में आ गई थीं Rekha, पति अमिताभ बच्चन संग बात करता देख छलक पड़े थे जया के आंसू

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:03 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रेखा और जया बच्चन के बीच का कनेक्शन हमेशा से ही टॉक ऑफ द टाउन रहा है। एक बार तीनों ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में शरीक हुए थे। उस वक्त अपने पति को रेखा के साथ देख जया बच्चन खुद को रोक नहीं पाई थीं। जानिए वो पुराना किस्सा।

    Hero Image
    रेखा की वजह से रो पड़ी थीं जया बच्चन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की गलियारों में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा का रिश्ता हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। यह एक ऐसा लव ट्रायंगल है जिसने दशकों तक फिल्मी दुनिया और प्रशंसकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। हालांकि, इन तीनों ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन कई ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने इस 'अनकही' कहानी को बयान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ही एक घटना थी जब जया बच्चन रेखा और अमिताभ को एक साथ देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं। यह बात 22 जनवरी 1980 की है, जब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की शादी में कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी।

    मांग में सिंदूर लगाए पार्टी में आई थीं रेखा

    अमिताभ बच्चन भी पत्नी जया के साथ अपने को-स्टार और जिगरी यार ऋषि कपूर की शादी में शामिल हुए थे। मगर इस पार्टी में सारी लाइमलाइट सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने चुरा ली। अमिताभ के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच रेखा ने ऋषि-नीतू की शादी में शिरकत की, वो भी मांग में सिंदूर लगाकर।

    यह भी पढ़ें- 17 हफ्ते तक थिएटर्स में चली थी Amitabh Bachchan की ये फिल्म, फिर भी नहीं हुई सुपरहिट, कहानी-गाने छू लेंगे दिल

    Photo Credit - X

    रेखा और अमिताभ की बातचीत ने खींचा ध्यान

    जी हां, वह पार्टी में सफेद साड़ी, लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए पार्टी में पहुंची थीं जिसे देख पार्टी में मौजूद हर कोई हैरान रह गया था। यही नहीं, सिने ब्लिट्ज के मुताबिक, न्यूली मैरिड कपल को बधाई देने के बाद वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास भी गई थीं और उनसे छोटा सा चिट-चैट किया।

    भरी महफिल में रो पड़ी थीं रेखा 

    रेखा को मांग में सिंदूर लगाए और अमिताभ बच्चन के साथ बात करता देख जया बच्चन (Jaya Bachchan) अंदर से हिल गई थीं। स्टारडस्ट के मुताबिक, जया ने इस ड्रामे के बीच खुद को शांत करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उनके आंसू छलक ही पड़े थे। उन्होंने अपना सिर झुकाया और आंसू पोंछा।

    Photo Credit - X

    इस वजह से रेखा ने लगाया था सिंदूर

    उस वक्त हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो गया था कि क्या रेखा ने शादी कर ली है। मगर बाद में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रेखा ने साफ किया था कि वह एक फिल्म के शूट से सीधे शादी में शामिल हुई थीं और सिंदूर हटाना भूल गई थीं। बाद में मांग में सिंदूर लगाना रेखा का फैशन बन गया।

    यह भी पढ़ें- फिल्म से निकाला, सीन काटे... Rekha ने अपनी ही सहेली से छीनी मूवी, सालों बाद एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा