Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Race 4 ही नहीं, 26 साल बाद Bobby Deol की इस सुपरहिट फिल्म का भी बनने जा रहा सीक्वल, रमेश तौरानी ने लगाई मुहर

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 02:36 PM (IST)

    Ramesh Taurani इन दिनों अपनी हालिया फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड (Ishq Vishk Rebound) को लेकर चर्चा में हैं। मूवी की रिलीज के बाद अब रमेश तौरानी ने अपनी अन्य फिल्मों के सीक्वल की घोषणा की है। फिल्ममेकर ने बताया कि वह जल्द ही रेस 4 (Race 4) लाने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कुछ हिट फिल्मों के सीक्वल पर भी मुहर लगाई है।

    Hero Image
    रमेश तौरानी ने की इन फिल्मों के सीक्वल की घोषणा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 में कई सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल का एलान हुआ। बॉर्डर 2 (Border 2), नो एंट्री 2, सरफरोश 2 समेत कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल पर मेकर्स ने मुहर लगाई। जाने-माने फिल्म निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने भी कुछ फिल्मों के अगले किस्त पर अपडेट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमेश तौरानी जल्द ही अपनी हिट फिल्मों का सीक्वल लाने जा रहे हैं। उनकी हिट फिल्मों में एक नाम रेस का भी है। रेस साल 2008 में रिलीज हुई थी जिसमें सैफ अली खान, अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, कटरीना कैफ और समीरा रेड्डी अहम भूमिका में थे। इसका सीक्वल 2013 में आया था जिसमें सैफ, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम लीड रोल में थे।

    रेस 4 में नहीं होंगे सलमान खान?

    रेस की तीसरे किस्त (Race 3, 2018) में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह जैसे कलाकार अहम भूमिका थे। अब फिल्म की चौथी किस्त भी आ रही है। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रमेश तौरानी ने कहा- 

    रेस की अगली किस्त के लिए स्क्रिप्ट तैयार है। हम जल्द ही फिल्म की कास्टिंग की घोषणा करेंगे। कास्ट नई होगी। मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता कि सलमान खान इसका हिस्सा होंगे या नहीं। यह साल के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। अभी यह तय नहीं हुआ है कि इसका निर्देशन कौन करेगा।" बता दें कि रेस के तीनों पार्ट को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था।

    यह भी पढ़ें- बेटी Nitara के स्कूल कॉन्सर्ट में बोरियत मिटाने के लिए Twinkle Khanna करने लगीं ऐसा काम, बाद में हुआ पछतावा

    बॉबी देओल की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल 

    सिर्फ रेस 4 ही नहीं, बल्कि रमेश तौरानी अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी बॉबी देओल की फिल्म सोल्जर और भूत पुलिस का भी सीक्वल ला रहे हैं। प्रोड्यूसर ने कहा- 

    हम भूत पुलिस और सोल्जर का सीक्वल भी बनाएंगे। इस बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।

    मालूम हो कि 1998 में रिलीज हुई सोल्जर में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। वहीं, 2021 में आई भूत पुलिस में सैफ, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस थीं। रमेश तौरानी ने यह भी बताया कि वह वरुण धवन के साथ भी एक फिल्म करने जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- मैं कुर्सी छीनना नहीं तोड़ना... Mirzapur की कुर्सी की लड़ाई में बड़े त्यागी की एंट्री, क्या बोल गए Vijay Verma