Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Race 4 में आने को लेकर सैफ अली खान ने दिया बयान, जानें एक्टर ने क्या कहा

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 01:34 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। वह बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म सीरीज रेस का भी हिस्सा रहे हैं। सैफ अली खान ने रेस और रेस 2 में अपने बेहतरीन अभिनय से काफी सुर्खियां बटोरीं।

    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, तस्वीर, Instagram: actorsaifalikhan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। वह बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म सीरीज रेस का भी हिस्सा रहे हैं। सैफ अली खान ने रेस और रेस 2 में अपने बेहतरीन अभिनय से काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप साबित हुई, जिसको सलमान खान पर फिल्माया गया है। अब रेस 4 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सैफ अली खान के बहुत से फैंस चाहते हैं कि रेस 4 में वही नजर आए। ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या वह रेस 4 में नजर आएंगे या नहीं। सैफ अली खान ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बात की। इस दौरान सैफ अली खान ने अपने करियर और रेस के चौथे सीक्वल को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। उन्होंने रेस 4 में आने को लेकर कहा है कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।

    सैफ अली खान ने कहा, 'भगवान जाने। मैंने इन चीजों के बारे में सोचना बंद कर दिया है। मैं सोच रहा था कि 'रेस' के साथ क्या किया जा सकता है, क्योंकि सीक्वल बनाना बहुत मुश्किल है। आपको निर्माता रमेश तौरानी से पूछना चाहिए कि इसे लेकर उनकी क्या प्लानिंग है? मुझे नहीं पता कि 'रेस 4' बनेगी या नहीं। पहले इस फिल्म की स्क्रिप्ट देखनी होगी और वैसे भी किसी ने मुझे 'रेस' ऑफर नहीं की है।'

    आपको बता दें कि फिल्म रेस साल 2008 में आई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ अक्षय खन्ना, कटरीना कैफ, बिपाशा बासु, समीरा रेड्डी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं इस फिल्म का सीक्वल रेस 2 साल 2013 में आया था। इस फिल्म सैफ अली खान और अनिल कपूर के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थीं।

    वहीं रेस 3 साल 2018 में आई थी। इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस और साकिब सलीम सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं। वहीं बात करें सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की तो वह आखिरा बार फिल्म भूत पुलिस में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम मुख्य भूमिका में थीं।  

    comedy show banner
    comedy show banner