Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी Nitara के स्कूल कॉन्सर्ट में बोरियत मिटाने के लिए Twinkle Khanna करने लगीं ऐसा काम, बाद में हुआ पछतावा

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 12:54 PM (IST)

    Twinkle Khanna भले ही अपनी बेटी नितारा (Nitara) को लाइमलाइट से दूर रखती हैं लेकिन वह उनके बारे में कई मजेदार किस्से शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपनी बेटी के स्कूल में हुए कॉन्सर्ट को याद किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह बोरियत मिटाने के लिए वह कुछ ऐसा करने लगीं जिससे वह छुटकारा चाहती थीं।

    Hero Image
    ट्विंकल खन्ना ने बेटी नितारा के स्कूल कॉन्सर्ट के पल को किया याद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भले ही फिल्मों से दूरी बना लिया है, लेकिन वह अपने लेखन के जरिए आए दिन चर्चा में रहती हैं। वह कॉलम के जरिए हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाने वालीं ट्विंकल कॉलम भी लिखती हैं। हाल ही में, उन्होंने बेटी नितारा के स्कूल कॉन्सर्ट का किस्सा याद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना दो बच्चों के माता-पिता हैं। उनके बड़े बेटे आरव कुमार ग्रेजुएशन कर रहे हैं। वहीं, उनकी नन्ही बेटी नितारा स्कूल में हैं। दोनों बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने बच्चों को समय देते हैं और उनके स्कूल कॉन्सर्ट में भी हिस्सा लेते हैं। हाल ही में, ट्विंकल अपनी लाडली नितारा के लंदन कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया।

    बेटी के स्कूल कॉन्सर्ट में बोर हुईं ट्विंकल खन्ना

    टाइम्स ऑफ इंडिया के लेटेस्ट कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने बताया कि कुछ दिन पहले लंदन के चर्च में नितारा का स्कूल कॉन्सर्ट हुआ, जहां वह भी शामिल हुईं। मेला एक्ट्रेस ने लिखा-

    इस हफ्ते की शुरुआत में मेरी नन्ही बेटी  स्कूल कॉन्सर्ट में प्ले कर रही थी। मैं अपनी सीट पर बैठ गई और बोर हो गई थी। इसलिए मैंने अपना फोन निकाला और अपने आप ही डिस्ट्रैक्शन से बचने के लिए भगवान की आज्ञा का पालन करना शुरू कर दिया। फिर, हाल ही में स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए मैंने जो टाइमर इस्तेमाल करना शुरू किया था, वह चालू हो गया और मुझे अपना फोन दूर रखना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- जब Akshay Kumar की बेटी के लिए सांवला रंग बन गया था अभिशाप, रिश्तेदार के ताने से टूटी Nitara, ऐसे निकली बाहर

    चर्च की बारीकियों से इंप्रेस हुईं ट्विंकल 

    ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब वह चर्च में गईं तो उन्हें कैसा महसूस हुआ। ट्विंकल ने आगे लिखा- 

    कॉन्सर्ट नॉटिंग हिल चर्च में हो रहा था। जैसे ही मैं अंदर गई, मेरी नजर उसकी बारीकियों पर गई। मैंने वेदी के पीछे द लास्ट सपर की पेंटिंग को देखा। मैंने रंगीन कांच की खिड़कियों को देखा, जिनसे सूरज की रोशनी खराब ट्यूबलाइट की तरह टिमटिमा रही थी। मैंने बच्चों को अपने वायलिन को होरिजंटल तरीके से और कुछ को उल्टा पकड़े हुए देखा। चर्च के बीच से उठकर गैलरी में जहां मैं बैठी थी, म्यूजिक की आवाज गूंज रही थी।"

    मेला के बाद ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों से तौबा कर लिया था। आज वह लेखिका हैं और साथ ही फिल्मों को प्रोड्यूस भी करती हैं।

    यह भी पढ़ें- जब बॉलीवुड में नहीं गली दाल तो इन स्टार किड्स ने पकड़ी अलग राह, आज कमाई में सुपरस्टार्स को भी देते हैं टक्कर