Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं अनपढ़ आदमी वो दिमाग वाली...', पत्नी Twinkle Khanna संग शादी को लेकर अक्षय कुमार ने कही बड़ी बात

    Updated: Tue, 21 May 2024 01:09 PM (IST)

    अक्षय कुमार बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई। शानदार एक्टर होने के साथ-साथ वह परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की तारीफ की। चलिए जानते हैं अक्षय ने उनके लिए क्या कहा।

    Hero Image
    अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी उन्होंने अपने अभिनय और मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई और आज यही वजह है कि वह लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अक्षय शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह काम के साथ अपने परिवार को भी पूरा समय देते हैं। फिल्मों की शूटिंग खत्म होने के बाद परिवार के साथ समय बिताते हैं। साथ ही कई बार सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के बारे में बात की है।

    यह भी पढ़ें: अपने बर्तन खुद मांजते हैं आरव, अक्षय कुमार ने बेटे को लेकर किया खुलासा, बोले- 15 की उम्र में छोड़ दिया था घर

    अक्षय ने की ट्विंकल की तारीफ

    हाल ही में अक्षय कुमार इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन के चैट शो 'धवन करेंगे' में पहुंचे थे। उस एपिसोड में उन्होंने कहा कि ट्विंकल खन्ना बहुत इंटेलिजेंस हैं और उनकी बेटी नितारा भी एक्ट्रेस के ऊपर गई है। साथ ही अभिनेता ने कहा कि वह बहुत लकी हैं, जो उन्हें ट्विंकल जैसी वाइफ मिली हैं। सुपरस्टार ने कहा कि

    इंटेलिजेंस के मामले में मेरी बेटी नितारा ट्विंकल पर गई है। मैं तो अनपढ़ आदमी हूं, ज्यादा पढ़ा नहीं हूं। मैं गधा मजदूरी करता हूं, वो दिमाग वाली है।

    खुद को लकी मानते हैं अक्षय

    इसके आगे अभिनेता ने ट्विंकल के बारे में बात करते हुए कहा कि वह लकी हैं, जो उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी से शादी की, लेकिन वह और भी ज्यादा लकी हैं क्योंकि ट्विंकल एक प्यारी पत्नी और मां हैं। अक्षय ने कहा कि अगर किसी को सही लाइफ पार्टनर मिल जाए, तो उसकी जिंदगी परफेक्ट हो जाती है।

    बच्चों का रखती हैं ख्याल

    अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में कहा कि मैं काम पर जाता हूं और ट्विंकल ने बच्चों का बहुत अच्छे से ख्याल रखा है। वो 50 साल की हो गई हैं और अभी भी अपनी पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी मास्टर पूरी की है।

    वहीं, एक्टर के काम की बात करें, तो वह उन्हें आखिरी बार टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया था। अब वह जल्द ही 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' समेत कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Srikanth को देख गदगद हुए अक्षय कुमार, Rajkummar Rao को दे डाली एक्टिंग क्लास शुरू करने की सलाह