Ramayana First Review: 'रामायण की क्वालिटी देखकर...', रणबीर कपूर-साई पल्लवी की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने
नितेश तिवारी की आगामी पौराणिक फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर अभी से बज बना हुआ है। इस बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। हाल ही में एक बड़ी हस्ती ने रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर पौराणिक फिल्म देखी और बताया कि उन्हें यह कैसी लगी है। रामायण फिल्म को दो भाग में रिलीज किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ramayana First Review: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में एक नाम रामायण का भी है। दंगल और छिछोरे जैसी हिट फिल्में दे चुके नितेश तिवारी इन दिनों रामायण को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म पौराणिक है, इसलिए निर्माता-निर्देशक बारीकियों में कमी नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म की रिलीज को अभी वक्त है, लेकिन इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है।
नितेश तिवारी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनकी एंटीसिपेटेड फिल्म रामायण दो भागों में रिलीज होगी। अभी तक फिल्म का पोस्टर जारी नहीं किया गया है, लेकिन WAVES 2025 में इसकी पहली झलक दिखाई गई। अब एक बड़ी हस्ती ने बताया कि उन्हें रामायण कैसी लगी है।
देवेंद्र फडणवीस ने देखी रामायण
यह हस्ती कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रामायण का पहला रिव्यू शेयर करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने फिल्म निर्माता और निर्देशक की तारीफ की और इसे हाई क्वालिटी का बताया है। वेव्स समिट 2025 के दौरान देवेंद्र ने रामायण के निर्माता नमित मल्होत्रा से कहा, "जैसा कि आपने सही कहा, मुझे लगता है कि हम दुनिया के सबसे पुराने कहानीकार हैं।"
यह भी पढ़ें- न साईं पल्लवी, ना आलिया भट्ट, ये साउथ एक्ट्रेस बनने वाली थी Ramayana की सीता, बस इस वजह से हाथ से गई फिल्म!
Honourable Prime Minister Narendra Modi and Maharashtra CM Devendra Fadnavis Saw #Ramayana Glimpse and they were amazed to see the quality of the visuals of the movie.#RanbirKapoor pic.twitter.com/eiSYaCjQim
— A̾𝕾𝖎𝖓𝖌𝖍🕊️ (@jija001_) May 3, 2025
रामायण की क्वालिटी पर किया रिएक्ट
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, "हमारी कला, नाटक और संगीत बहुत पुराने हैं और हम बस इसे नए तकनीक के साथ जोड़ना चाहते थे और मुझे लगता है कि आप (रामायण के निर्माता) यही कर रहे हैं। इसलिए कल जब मैं प्रधानमंत्री के साथ आपके पवेलियन में गया, तो मैं आपके द्वारा बनाई जा रही रामायण की क्वालिटी को देखकर दंग रह गया। मुझे लगता है कि हमें अपनी कहानियों को नई पीढ़ी को बताने का यही तरीका अपनाना चाहिए और मुझे विश्वास है कि आप जो बना रहे हैं वह दुनिया में सबसे अच्छा होगा।"
रामायण का पहला भाग 2026 की दीवाली और दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा। रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।