Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हॉलीवुड को पीछे छोड़ देगी ये 4000 करोड़ी भारतीय फिल्म, Vivek Oberoi ने किया खुलासा!

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 01:09 PM (IST)

    अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे, जिनमें 'मस्ती 4' (Masti 4) से लेकर 'रामायण' (Ramayan) का नाम शामिल है। हाल ही में विवेक ने कहा है कि रामायण हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को हमारा जवाब होगी। 

    Hero Image

    हॉलीवुड को धूल चटाएगी ये भारतीय फिल्म?

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे, जिनमें 'मस्ती 4' (Masti 4)) से लेकर 'रामायण' (Ramayan) का नाम शामिल है। हाल ही में अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्मों पर बात की। इसके साथ ही विवेक ने बताया कि कैसे उनकी आने वाली फिल्म 'रामायण' हॉलीवुड को कड़ी टक्कर देने वाली है। 'रामायण पार्ट वन' साल 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड को करारा जवाब देगी ये भारतीय फिल्म
    फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) पिछले कई सालों से एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम है 'रामायण'। इस फिल्म के पार्ट वन की साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस फिल्म में कई स्टार्स काम कर रहे हैं और इसी फिल्म में विवेक ओबेरॉय भी हैं। हाल ही में विवेक ने इस फिल्म से जुड़े और अपने किरदार से जुड़े कई पहलुओं पर बात की है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि,

     

    'मुझे लगता है कि रामायण हमारी इंड्स्ट्री के लिए एक बड़ी लैंडमार्क फिल्म साबित होगी। यह फिल्म हॉलीवुड की सभी ऐतिहासिक और बड़ी फिल्मों को हमारा जवाब होगा। फिल्म के दृश्य और कहानी इसे बेहद खास बनाते हैं। यह फिल्म सबसे अलग और सबसे खास होने वाली है'

    यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या-अभिषेक संग Salman Khan ने इस फिल्म में किया काम, ट्रक ड्राइवर बन दिखाया था दम!

    Ramayan

    अपनी फीस को दान करेंगे विवेक
    विवेक ने इसके साथ ही अपने इस इंटव्यू में एक और खुलासा किया है। दरअसल विवेक ने रामायण के लिए कोई फीस नहीं ली है। वो अपनी फीस को दान कर रहे हैं। इस पर भी विवेक ने बताया कि,

    'मैंने नमित मल्होत्रा को कहा कि, मैं इस फिल्म के लिए एक भी रुपया नहीं लेना चाहता हूं। मैं फिल्म की पूरी फीस को दान करना चाहता हूं ताकि कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज किया जा सके।'

    आपको बता दें कि रामायण में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं फिल्म में सई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा केजीएफ स्टार यश (Yash) फिल्म में रावण का किरदार निभाते दिखेंगे तो वहीं सनी देओल (Sunny Deol) फिल्म में हनुमानजी बने नजर आएंगे। वहीं बात विवेक ओबेरॉय की करें तो वो जल्द ही मस्ती 4 में दिखने वाले हैं। इसके अलावा वो प्रभास (Prabhas) के साथ 'स्पिरिट' में भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- गुमनामी में जी रहा 90's का ये हैंडसम हीरो...कभी शाहरुख से था कॉम्पटीशन, एक हादसे से करियर हुआ बर्बाद!