Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम चरण की Game Changer के सिर्फ 4 गानों का है इतने करोड़ का बजट? Akshay Kumar बना देंगे इसमें दो फिल्में

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 02:50 PM (IST)

    बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त पुष्पा 2 का तूफान आया हुआ है लेकिन अब इस आंधी को रोकने के लिए ग्लोबल स्टार राम चरण आ रहे हैं। उनकी आगामी पैन इंडिया रिलीज फिल्म गेम चेंजर जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएगी ये वक्त बताएगा लेकिन फिल्म के चार गानों पर ही मेकर्स ने एक मोटी रकम खर्च कर डाली है।

    Hero Image
    गेम चेंजर के गानों पर खर्च हुए इतने करोड़ रुपए/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की बॉक्स ऑफिस की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार तरीके से होने वाली है, क्योंकि इस साल के पहले महीने में ही ग्लोबल स्टार बन चुके राम चरण (Ram Charan) अपनी नई फिल्म के साथ ऑडियंस के बीच आ रहे हैं। साउथ सुपरस्टार राम चरण पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में थे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRR के बाद अल्लू अर्जुन की ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज हो रही है। बीते दिन तेलुगु के बाद हिंदी ऑडियंस के लिए भी डब ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे 17 घंटे के अंदर ही 13 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। मूवी को  कितना प्यार मिलेगा, ये तो रिलीज के बाद पता चलेगा, लेकिन इस फिल्म को ऑडियंस के विजुअली ट्रीट बनाने में मेकर्स ने अंधाधुंध पैसा मूवी पर खर्च किया है। चार गानों पर ही मेकर्स ने इतना पैसा बहाया है, जिसमें शायद अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे सितारे एक फिल्म बना लें। 

    गेम चेंजर के इन 4 गानों पर मेकर्स ने खर्च कर दिए करोड़ों रुपए

    राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का गेम खत्म करने में सफल होगी या नहीं, ये कहना अभी थोड़ा मुश्किल है, लेकिन बजट में मामले में इसने उसकी बैंड जरूर बजा दी है। गेम चेंजर के चार गानों पर प्रोडक्शन कंपनी श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन ने डबल डिजिट में करोड़ों रुपए खर्च किये हैं। 

    यह भी पढ़ें: Game Changer Trailer: फैंस का इंतजार हुआ खत्म! Ram Charan को एक्शन अवतार में देखकर खुश हो जाएगा दिल

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि 'गेम चेंजर' के चार गानों 'जारागंडी', 'रा मचा-मचा', 'नाना याराना' और 'धोप' इन चार गानों सहित सिर्फ म्यूजिक का बजट ही 75 करोड़ रुपए के आसपास है। 

    Photo Credit- X Account

    पुष्पा 2 का काम तमाम कर पाएगी 'गेम चेंजर' ?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का टोटल बजट 450 करोड़ के आसपास है, जबकि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 तकरीबन 400 करोड़ में बनी थी। इस वक्त बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा-2' (Pushpa 2) ग्लोबल और इंडियन बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठी हुई है। 

    Photo Credit- Imdb

    नाना पाटेकर की वनवास और वरुण धवन की बेबी जॉन जैसी फिल्में भी हिंदी बॉक्स ऑफिस से पुष्पा 2 को टस से मस नहीं कर पाई हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या 10 जनवरी को रिलीज हो रही 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस के खेल को बदल पाएगी या नहीं। आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशन की कमान साउथ डायरेक्टर शंकर ने संभाली है। मूवी में राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस के असली Game Changer हैं राम चरण, इन 5 फिल्मों की कमाई रही है टॉप-क्लास