Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस के असली Game Changer हैं राम चरण, इन 5 फिल्मों की कमाई रही है टॉप-क्लास

    Ram Charan Box Office Record तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण आने वाले समय में फिल्म गेम चेंजर में नजर आने वाले हैं। आज इस अपकमिंग मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इससे पहले हम आपको राम के एक्टिंग करियर की उन 5 मूवीज के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 02 Jan 2025 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    राम चरण का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (Photo Credit- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त साउथ सिनेमा के दबदबा है। पुष्पा 2 (Pushpa 2) जैसी फिल्म 29 दिन बाद भी धाड़क कमाई कर रही है, जबकि आने वाले समय में सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की गेम चेंजर पुष्पा- द रूल का इतिहास दोहराने का माद्दा रखती है। आज गेम चेंजर (Game Changer Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो काफी प्रोमिसिंग लग रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 साल पहले आई मेगा ब्लॉकबस्टर मूवी आर आर आर (RRR) के बाद अब राम चरण गेम चेंजर में दिखेंगे। लेकिन क्या आपको बता है कि बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में उनकी इन 5 फिल्मों ने जमकर गदर काटा है। 

    ये हैं राम चरण की टॉप 5 मूवी

    अपने पिता और दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के तरह राम चरण ने भी एक एक्टर के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है। फिल्म आर आर आर के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल आया है और वे उनकी मूवी गेम चेंजर का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। गेम चेंजर से पहले राम की इन 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। 

    ये भी पढ़ें- 2025 और 2026 होगा बॉलीवुड के लिए सबसे लकी? इन 7 फिल्मों पर हो सकती है झमाझम नोटों की बारिश

        फिल्म    साल    कलेक्शन
      आर आर आर   2022   925 करोड़
        रंगस्थलम   2018   183.3 करोड़
        मगधीरा   2009   138.6 करोड़
        ध्रुवा   2016    85.5 करोड़
        येवुधु   2014     79.8 करोड़

    बता दें कि राम चरण की इन फिल्मों की कमाई का आंकड़ा इडियन ग्रॉस बॉक्स आफिस पर आधारित है, जिसकी जानकारी आईएमडीबी की तरफ से ली गई है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    अनुमान लगाया जा रहा है कि गेम चेंजर भी कलेक्शन के मामले में राम की एक और कमाल की फिल्म बनकर सामने आएगी। विदेशों में उनकी इस अपकमिंग फिल्म की एडवांस बुकिंगा काफी धड़ल्ले से चल रही है। 

    धमाकेदार है गेम चेंजर का ट्रेलर

    2 जनवरी को राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राम एक प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। मूवी का डायरेक्शन साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस शंकर ने किया है। 

    ये पहला मौका होगा जब कियारा आडवाणी राम चरण के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो गेम चेंजर ऑडियंस को पसंद आ रहा है। बता दें कि ये फिल्म 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: इस बार का वीकेंड का वार नहीं होगा आसान, Salman Khan के साथ खड़े होंगे ये 3 सुपरस्टार्स