Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer में Ram Charan की फीस जानकर खुली रह जाएंगी आंखें, बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी रह गए पीछे

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 04:11 PM (IST)

    टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) ने कथित तौर पर अपनी आगामी फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) के लिए अपनी फीस घटाई है। बड़े बजट में बनी यह फिल्म पहले पिछले साल रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर बाद में इसकी रिलीज डेट खिसकती चली गई और अब ये इस साल जनवरी में रिलीज होगी। फिल्म में राम चरण की फीस को लेकर काफी चर्चा है।

    Hero Image
    गेम चेंजर के लिए राम चरण ने चार्ज की इतनी फीस (Photo: Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपने पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को लेकर एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है और ये 10 जनवरी को संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल चार गानों पर खर्च किए गए इतने पैसे?

    बीते दिनों यह खबर आई थी कि फिल्म को भारी भरकम बजट में बनाया गया है और शंकर ने सिर्फ चार गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अब खबर आ रही है कि फिल्म रिलीज में देरी होने की वजह से रामचरण और शंकर ने अपनी फीस में कटौती करने का फैसला किया।

    यह भी पढ़ें: Game Changer Trailer: राम चरण को एक्शन अवतार में देखकर खुश हो जाएगा दिल, भ्रष्ट सीएम का निकालेंगे दम

    कितनी है राम चरण की फीस?

    ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के मुताबिक,राम चरण ने फिल्म के लिए 65 करोड़ रुपये की सैलरी ली है। पहले ये फीस और भी ज्यादा थी लेकिन फिल्म बार बार पोस्टपोन हो रही थी तो राम चरण ने सैलरी में कटौती करने का फैसला किया।

    दरअसल हाल की सफलता के बाद,कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस 40 करोड़ रुपये कर दी है जबकि रणवीर सिंह कथित तौर पर एक प्रोजेक्ट के लिए 40 से 60 करोड़ रुपये के बीच चार्ज कर रहे हैं। नितेश तिवारी की रामायण में रावण की भूमिका निभाने के लिए केजीएफ स्टार यश 50 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

    RRR के लिए राम चरण ने कितनी ली थी फीस

    इतना सब होने के बावजूद राम चरण अभी भी अपने आयु वर्ग के कई बड़े स्टार्स से ज्यादा फीस वसूल रहे हैं। आरआरआर (RRR) की अपार सफलता के बाद राम चरण कथित तौर पर प्रति फिल्म 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे थे, लेकिन गेम चेंजर के लिए उन्होंने खास तौर पर ये फैसला लिया। गेम चेंजर को 450 करोड़ के बड़े बजट पर तैयार किया गया है।

    कियारा आडवाणी को मिले कम पैसे?

    वहीं खबरों की मानें तो निर्देशक शंकर ने भी निर्माताओं पर दबाव कम करने के लिए अपनी फीस कम कर दी। गेम चेंजर के लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपये चार्ज किए। वहीं फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही कियारा आडवाणी को कथित तौर पर 5 से 7 करोड़ रुपये की पेमेंट की गई है।

    म्यूजिक लेबल, सारेगामा ने खुलासा किया कि था कि सभी चार गाने -जरागांडी, रा माचा माचा, नाना हयाना और धोप बड़े बड़े सेट और कई सारे डांसर्स के साथ शूट किए गए थे जिसकी वजह से इस पर बड़े पैमाने पर खूब पैसा बहाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap ने Game Changer के डायरेक्टर के काम पर जताई आपत्ति, बोले- 'मुझे ये पसंद नहीं'