Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anurag Kashyap ने Game Changer के डायरेक्टर के काम पर जताई आपत्ति, बोले- 'मुझे ये पसंद नहीं'

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 08:10 PM (IST)

    मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप कड़वे बोल के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर ने गेम चेंजर के निर्देशक शंकर को लेकर कई ऐसी बातें बोली हैं जोकि उन्हें बुरी लग सकती हैं। एक इंटरव्यू में अनुराग ने शंकर की उस बात पर सवाल किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो फिल्म को ऑडियंस के हिसाब से बनाते हैं।

    Hero Image
    अनुराग कश्यप ने गेम चेंजर को लेकर उठाए सवाल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर काफी समय से चर्चा में है। शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ग्रैंड प्री-रिलीज प्रोग्राम शनिवार को कर्टिस कलवेल सेंटर, डलास, यूएसए में आयोजित किया गया था। इस सेशन में फिल्म के कलाकार और क्रू ने भाग लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान फिल्म के निर्देशक शंकर ने एक ऐसा बयान दिया जोकि निर्देशक अनुराग कश्यप को बिल्कुल पसंद नहीं आया। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने शंकर के इस बयान पर आपत्ति जताई।

    अनुराग कश्यप ने जताई नाराजगी

    इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, 'मैं शंकर सर का यह बयान पढ़ रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज के दर्शकों का दायरा बहुत छोटा हो गया है। वे रीलें देखते हैं इसलिए गेम चेंजर बनाते समय हमने इसे ध्यान में रखा है।' अनुराग ने आगे कहा कि अब मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है! हमें तभी पता चलेगा जब हम फिल्म देखेंगे।

    यह भी पढ़ें: थिएटर्स में कभी रिलीज नहीं हो पाई Anurag Kashyap की पहली फिल्म, सेंसर बोर्ड में फंस गया था पेंच

    निर्देशक ने बताया क्यों है ये गलत

    उन्होंने आगे कहा,"बहुत सारे फिल्म निर्माता इस भाषा में बात कर रहे हैं कि मेरी फिल्म बिल्कुल रीलों की तरह है। फिल्म निर्माता, जो एक समय में मेरे लिए शेफ की तरह थे जो कुछ नया कर रहे थे आज वो केटरर बन चुके हैं। जिस वक्त कोई यह सोचना शुरू करता है कि दर्शक क्या देखना चाहते हैं, वहीं से गिरावट शुरू हो जाती है। दर्शक कोई जीव नहीं है, यह लोगों का एक विशाल समुद्र है। हर चीज के लिए एक दर्शक वर्ग होता है।”

    फिल्म में और कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर

    गेम चेंजर निर्देशक शंकर की पहली तेलुगु फिल्म है। यह पहली बार है जब उन्होंने रामचरण के साथ काम किया है। कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी और जयराम ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी में संक्रांति के मौके पर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    अनुराग कश्यप को आखिरी बार अभिनेता के रूप में फिल्म राइफल क्लब में देखा गया था। ये उनकी पहली मलयालम फिल्म थी। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म कैनेडी अभी भी रिलीज का इंतजार कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap: बॉलीवुड से हुए तंग, दोस्तों ने किया किनारा... परेशान होकर Anurag Kashyap छोड़ रहे मुंबई