Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रक्षंदा और सचिन के घर आई नन्हीं परी

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Dec 2014 01:16 PM (IST)

    पूर्व मॉडल और अभिनेत्री रक्षंदा खान के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। रक्षंदा ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। रक्षंदा ने मार्च 2014 में टीवी एक्टर स ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। पूर्व मॉडल और अभिनेत्री रक्षंदा खान के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। रक्षंदा ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। रक्षंदा ने मार्च 2014 में टीवी एक्टर सचिन त्यागी से शादी की थी। सचिन की यह तीसरा बच्चा है। इससे पहले उनकी पिछली शादी से दो बच्चे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान ने भाई की एक्स गर्लफ्रेंड की गोदभराई आयोजित की

    खबरों की माने तो शादी को लेकर रक्षंदा और सचिन शुरुआत में फैसला लेने से झिझक रहे थे लेकिन जब रक्षंदा प्रेग्नेंट हुई तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दम्पति ने अभी तक यह नहीं सोचा है कि बेबी का नाम क्या होगा।

    दम्पति के एक करीबी सूत्रों के मुताबिक नई-नई मां बनी रंक्षदा और उनकी बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें अगले दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

    जेनेलिया-रितेश के घर आया नन्हा मेहमान!

    40 साल की रक्षंदा टीवी की मशहूर अदकारा हैं। उन्हें अपनी पहचान सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से मिली। इनमें उन्होंने खलनायिका की भूमिका निभाई। सचिन त्यागी से उनकी मुलाकात 2008 में डांस रिएलिटी शो ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ के सेट पर हुई।

    इसे भी पढ़ेंः जुड़वा बच्चों के पिता बने आशीष चौधरी!