Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी सावंत की मां को हुआ ब्रेन ट्यूमर, अस्पताल से रोते हुए शेयर किया वीडियो, 'मेरी मां को दुआओं की जरूरत'

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 06:47 PM (IST)

    Rakhi Sawant राखी सावंत के लिए साल 2023 की शुरुआत पर्सनल तौर पर अच्छी नहीं हुई। रविवार को बिग बॉस मराठी से बाहर आने के बाद उन्हें एक बुरी खबर मिली। राखी सावंत ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    Still Image of Rakhi Sawant and her Mother from Hospital

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री राखी सावंत ने बिग बॉस मराठी में रहकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वह जितने भी दिन यहां रहीं, लोगों का एंटरटेनमेंट लेवल बनाए रखा। वह फाइनलिस्ट की टॉप फाइव कैटेगरी में शामिल थीं, लेकिन ऐन मौके पर नौ लाख लेकर उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। राखी सावंत के यूं जाने से उनके फैंस मायूस हैं, लेकिन उनका अचानक बाहर आना भी जरूरी थी। उनकी मां जया भेड़ा गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोमवार को राखी सावंत ने वहीं से एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस से अपनी मां के ठीक होने की दुआएं मांगने के लिए कहा है। वीडियो में उनकी मां को भी देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर बीमारी से जूझ रहीं राखी सावंत की मां

    वीडियो में राखी सावंत बताती हैं कि रविवार रात वह बिग बॉस मराठी से बाहर आईं और आते ही उन्हें पता चला कि उनकी मां की तबियत खराब है। उन्होंने कहा, 'मम्मी अभी अस्पताल में हैं। उन्हें कैंसर है और ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है। आप प्लीज उनके लिए दुआ कीजिए। मेरी मम्मी को दुआ की जरूरत है।'

    पैरालाइज हो गया बायां हिस्सा

    राखी ने शेयर किए वीडियो में किसी राजेश नाम के शख्स से बात की। उसने बताया कि शरीर का बायां हिस्सा पैरलाइज हो गया है। हम उन्हें अस्पताल लेकर आए तो स्कैन और एमआरआई से पता चला कि ब्रेन ट्यूमर है। उन्हें कैंसर तो पहले ही था। वहीं, जब डॉक्टर से बात की तो पता लगा कि उनके फेफड़ों तक कैंसर फैल गया है। रिपोर्ट आना बाकी है, जिसके बाद ही पता लगेगा कि रेडीएशन थेरेपी कैसे और कितनी देनी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

    सेलिब्रेटी फ्रेंड्स और फैंस ने बंधाया ढांढस

    राखी सावंत की मां के बारे में जानकारी मिलते ही कई फैंस और इंडस्ट्री से उनके दोस्तों ने उन्हें हिम्मत दी है। राहुल वैद्य, डलनाज इरानी, महिमा चौधरी, सोफिया हयात समेत कई लोगों ने उनकी मां के लिए दुआएं मांगी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टीना दत्ता के चरित्र पर उठी उंगली! यह सीन दिखाए जाने पर कनिका महेश्वरी ने लगाई बिग बॉस को लताड़

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन ने खोली टीना की पोल, 'उसने कहा हमारे बच्चे प्यारे होंगे, शो में रहने के लिए ये लड़की...'