Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant: राखी सावंत ने तोड़ी आदिल पर चुप्पी, बोलीं- खुद को पहुंचाते हैं चोट, मुझे बनाना चाहता है पागल

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 05:51 PM (IST)

    Rakhi Sawant राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले आदिल खान से अपनी 7 महीने पहले हुई शादी का खुलासा किया था। राखी ने अभी बताया था कि आदिल के कहने पर ही उन्होंने अपनी शादी को राज रखा था। अब एक्ट्रेस ने अपने पति को लेकर कई खुलासे किए हैं।

    Hero Image
    File Photo of Rakhi Sawant and Adil Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी शादी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। वैसे तो पिछले कई दिनों से उनके शादीशुदा जिंदगी में कई ड्रामा देखने को मिला। मगर इस बार तो हद ही हो गई है। वह कभी आदिल पर गंभीर आरोप लगा रही हैं, तो कभी उन्हीं आरोपों से मुकरते हुए राखी बयान से पलट रही हैं। अब उन्होंने आदिल पर उन को मारने का इल्जाम लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिल को राखी ने बताया साइको

    राखी सावंत ने पैपराजी को दिए इंटरव्यू में आदिल से जुड़े कई आरोपों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आदिल साइको हैं। बतौर राखी, आदिल खुद ही खुद को मारते हैं, खुद अपना हाथ कार में तोड़ते हैं और फिर उन्हें धमकी देते हैं कि मैं दुनिया को बताऊंगा कि तुमने (राखी ने) मुझे कहां-कहां मारा।

    पागल साबित करने की दी धमकी

    इतना ही नहीं, बल्कि राखी ने आदिल पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आदिल ने अपने दोस्तों से कहा है कि वो राखी को दुनिया के सामने पागल साबित कर देंगे। राखी ने कहा कि वह एक दिन पहले बहुत खुश थी लेकिन आदिल खान का पोस्ट देखने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा।

    'मुंबई में टिक नहीं पाएंगे'

    राखी ने यह भी कहा कि आदिल जो भी आरोप लगाते हैं कि वह क्या बर्दाश्त कर रहे हैं, वह सब झूठ है। जिस दिन मैंने बता दिया कि मैं क्या बर्दाश्त कर रही हूं उस दिन आदिल मुंबई में, इंडिया में टिक नहीं पाएंगे।

    आदिल के अफेयर का लगाया था आरोप

    इससे पहले राखी ने आदिल पर फेम के लिए उन्हें इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। राखी ने कहा था कि वह बिग बॉस मराठी में थीं, तो एक लड़की ने इसका खूब फायदा उठाया। आदिल है 7 महीने तक शादी गुपचुप रखें ताकि वह अफेयर कर सकें।

    नहीं जाना चाहती फ्रिज में

    राखी ने कहा कि उन्होंने आदिल को सुधरने के 10 मौके दिए। उन्होंने कहा कि वह फ्रिज में नहीं जाना चाहतीं और अपनी शादीशुदा हक के लिए लड़ेंगी। उस लड़की को आदिल का साथ है, इसलिए वह डंके की चोट पर कहती है कि वह तुम्हें छोड़कर मुझसे शादी करेगा।

    यह भी पढ़ें: Sidharth-Kiara Wedding: राजस्थानी फोक डांस से हुआ मेहमानों का स्वागत, गणेश स्थापना के साथ शादी की रस्में शुरू

    यह भी पढ़ें: Sidharth-Kiara Wedding: सिद्धार्थ की तरह आउटसाइडर नहीं हैं कियारा, फैमिली में शामिल है इंडस्ट्री के यह कलाकार