Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71 साल के ऑनस्क्रीन 'पिता' ने 20 साल की सारा अर्जुन को किया KISS, 'धुरंधर' के नए विवाद पर राकेश बेदी की सफाई!

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 01:34 PM (IST)

    मल्टीस्टार्स से सजी फिल्म Dhurandhar में हर किसी तारीफ हो रही है। वहीं फिल्म में राकेश बेदी के कैरेक्टर की भी खूब चर्चा है, लेकिन राकेश बेदी (Rakesh B ...और पढ़ें

    Hero Image

    20 साल की एक्ट्रेस को किस पर करने पर राकेश बेदी की सफाई

    एंटरटेनमेंट डेस्क नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में 2025 फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) के नाम ही रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म की कमाई को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म 600-700 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी। मल्टीस्टार्स से सजी इस फिल्म में हर किसी तारीफ हो रही है। वहीं फिल्म में राकेश बेदी के कैरेक्टर की भी खूब चर्चा है, लेकिन राकेश बेदी (Rakesh Bedi) ने पिछले दिनों ही ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कुछ ऐसा किया, जिसके बाद से वो लोगों के निशाने पर आ गए थे। क्या है ये पूरा मामला, आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर क्या हुआ था?

    दरअसल बीते दिनों ही जब धुरंधर का ट्रेलर आया तो इसके लॉन्च इवेंट पर सभी सितारे नजर आए थे। यहीं पर राकेश बेदी ने 20 साल की एक्ट्रेस और फिल्म की हीरोइन सारा अर्जुन (Sara Arjun) के कंधे पर किस किया था। इसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। हालांकि उस वक्त ये वीडियो वायरल हुआ तो राकेश बेदी ने कुछ नहीं कहा था, पर अब उन्होंने इस पर अपनी सफाई दी है।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar का हीरो 'रहमान डकैत', अनजाने में कैसे फिल्म के असली स्टार बने Akshaye Khanna?

    rakesh b

    सारा अर्जुन को किस करने पर क्या बोले राकेश बेदी?

    दरअसल सारा अर्जुन को किस करने पर राकेश बेदी ने कहा कि लोगों की आंखों में कमी है, तो कुछ किया नहीं जा सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि,

    सारा मेरी उम्र से काफी छोटी है और फिल्म में मेरी बेटी का किरदार निभा रही है। जब भी हम शूट पर मिले हमने एक दूसरे को गले लगाया जैसे कि पिता और बेटी करते हैं। हमारा रिश्ता काफी अच्छा है और दोस्त जैसा है, जो स्क्रीन पर साफ नजर आता है। यहां तक कि इवेंट वाले दिन भी मैं उससे उसी गर्मजोशी के साथ मिला।
    उस दिन भी वो और दिन की तरह ही थी, लेकिन लोगों को वह अफेक्शन नहीं दिखा, जो एक बूढ़े आदमी का एक बच्ची के साथ होता है। देखने वाले की आंख में गड़बड़ है तो क्या कर सकते हैं।

    Rakesh bw

    सारा के माता-पिता पर भी बोले राकेश बेदी

    राकेश बेदी ने आगे बताया कि जिस दिन ये हुआ उस दिन सारा के माता-पिता भी वहां मौजूद थे। राकेश बेदी ने कहा कि, ''मैं पब्लिकली उसे गलत इरादे से क्यों किस करूंगा। मतलब, उसके माता-पिता भी वहां थे। लोग इस तरह के दावे करके पागल हो जाते हैं। उन्हें बस सोशल मीडिया पर बेवजह मुद्दा खड़ा करना होता है।''

    sara e

    आपको बता दें कि फिल्म में राकेश बेदी ने जमील जमाली का किरदार निभाया है तो वहीं सारा अर्जुन ने उनकी बेटी यलीना जमाली का किरदार निभाया है। फिल्म में सारा की मासूमियत और रणवीर सिंह के ऐज गेप को लेकर भी काफी खबरें बनीं हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि सारा की कास्टिंग ध्यान में रखते हुए ही हुई है। फिलहाल धुरंधर की बात करें तो फिल्म जमकर चर्चा में और भारत में कमाई का आंकड़ा 450 करोड़ के पार जा चुका है। फिल्म को आदित्य धर (Aditya Dhar) ने निर्देशित किया है।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर कहर बनकर टूटी 'धुरंधर', 14वें दिन ही दिखा दिया ये कमाल