Raju Srivastava Funeral: राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में सुनील पाल से फैन ने मांगी सेल्फी, हुए दंग
Raju Srivastava Funeral राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए हैl इस बीच उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे सुनील पाल से एक फैन ने सेल्फी की मांग कर दी हैl इसके चलते वे दंग रह गए और उन्होंने फैंस से चले जाने के लिए कहाl
नई दिल्ली, जेएनएनl Raju Srivastava Funeral: राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान से संपन्न हो गया हैl इस अवसर पर सुनील पाल के साथ एक हादसा हो गयाl राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के दौरान एक फैन ने सुनील पाल से सेल्फी मांग लीl इसके चलते वे दंग रह गएl राजू श्रीवास्तव अपने परिवार में पत्नी शिखा और दो बच्चे अंतरा और आयुष्मान को पीछे छोड़ गए हैंl
यह भी पढ़ें: Anjali Arora On Save Cow: अंजलि अरोड़ा ने लंपी वायरस से की गौमाता को बचाने की अपील, कहा, 'कुत्ते होते तो...'
राजू श्रीवास्तव का दिल्ली में अंतिम संस्कार कर दिया गया है
राजू श्रीवास्तव का बुधवार को सुबह 10:20 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया थाl अब उनका दिल्ली के निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया हैl इस अवसर पर उनके दोस्त सुनील पाल और एहसान कुरैशी भी श्मशान घाट पहुंचे थे ताकि वह राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर सकेंl राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में कई नेता और जाने-माने लोग उपस्थित थेl सुनील पाल भी इसमें शामिल हैl
Raju Srivastava passes away: "He was today's Charlie Chaplin," says comedian Sunil Pal
Read @ANI Story | https://t.co/SandhKRD6J#RajuSrivastav #SunilPal #RajuSrivastavaDeath #CharlieChaplin #RajuSrivastavaRIP pic.twitter.com/K2eLJ4FnWU
— ANI Digital (@ani_digital) September 22, 2022
सुनील पाल से राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में एक फैन ने सेल्फी की मांग की
सुनील पाल से इस अवसर पर एक फैन ने सेल्फी की मांग की, जिसके बाद वह शॉक रह गएl उन्होंने फैन से निवेदन किया कि वह इस स्थान और प्रयोजन की गंभीरता को समझेंl सुनील पाल ने फैन से वहां से चले जाने के लिए कहा ताकि वे और राजू के परिवार के लोग शांति से शोक मना सकेंl
राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में भाग लेने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे
राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में भाग लेने हजारों की संख्या में भी लोग पहुंचे थेl राजू श्रीवास्तव हास्य कलाकार थेl उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी नाइट्स, द कपिल शर्मा शो जैसे कई शोज में काम किया थाl इसके अलावा उन्होंने मैंने प्यार किया जैसी कई फिल्मों में भी काम किया थाl राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म डिविजन का भी हिस्सा थेl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।