Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yuvraj Singh Son Video: युवराज सिंह के बेटे की झलक देख सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर आई स्माइल, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 09:44 PM (IST)

    Yuvraj Singh Son Video युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैंl उन्होंने कई दमदार पारियों के माध्यम से भारत को जीत दिलाई हैl अब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस हेजल कीच को बेटे ओरियन के साथ देखा गया हैl

    Hero Image
    Yuvraj Singh Son Video: युवराज सिंह क्रिकेटर हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Yuvraj Singh Son Video: युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच को बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हैl इस अवसर पर हेजल कीच बेटे को सीने से लगाकर चलती नजर आईl हालांकि उनके बेटे का चेहरा स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा थाl इसमें उनका बेटा सोया हुआ हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Rohan Joshi on Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव की मौत को जान छूटी बताने वाले रोहन जोशी को पड़ रही है जमकर लताड़

    हेजल कीच इस अवसर पर बेटे को संभालती नजर आ रही हैं

    हेजल कीच इस अवसर पर बेटे को संभालती नजर आ रही हैंl वह कैमरे को देखकर पोज भी कर रही हैंl इस बीच वह अपने बेटे को लेकर एयरपोर्ट में जा रही हैंl वह कैमरे की ओर देखकर पोज भी करती हैंl हेजल कीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैl कई लोग इस पर बधाई दे रहे हैंl एक फैन ने लिखा है, 'यह हमारी तरह ही है सामान्य इंसानl बेटा साथ होने के बावजूद उन पर सूरत नहीं दिखाने का कोई दबाव नहीं हैl' एक अन्य ने लिखा है, 'बहुत ही खूबसूरत स्माइल हैl उनमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जैसा कोई गुस्सा भी नहीं हैl खूबसूरत महिलाl' एक ने लिखा है, 'सो क्यूटl' एक ने लिखा है, 'अच्छा, यह हाइड नहीं की बच्चे कोl यह बहुत ही अच्छी बात हैl' एक ने लिखा है, 'क्यूट बेबीl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor Bold Photos: जाह्नवी कपूर को बोल्ड स्किन टाइट ड्रेस में देख फैंस हुए हैरान, कहा- बवाल चीज है बे

    हेजल कीच ने युवराज सिंह से शादी की है

    गौरतलब है कि हेजल कीच फिल्म बॉडीगार्ड में नजर आई थीl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl हेजल कीच ने युवराज सिंह से शादी की हैl दोनों ने लव मैरिज की हैl इस बीच हेजल कीच का वजन काफी बढ़ गया हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी भी दी है कि वह अपना वजन घटाने पर काम कर रही है और जिम में कड़ी मेहनत कर रही हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial)

    हेजल कीच के वीडियो को 8 घंटे में 1 लाख 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं

    हेजल कीच का वीडियो सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, जिसे 8 घंटे में 1 लाख 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं वीडियो पर 247 कमेंट किए गए हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial)