Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohan Joshi on Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव की मौत को जान छूटी बताने वाले रोहन जोशी को पड़ रही है जमकर लताड़

    Rohan Joshi on Raju Srivastava रोहन जोशी नामक हास्य कलाकार ने राजू श्रीवास्तव के निधन का मजाक उड़ाया थाl इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई जा रही हैl उन पर सिकंदर खेर ने भी निशाना साधा हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 09:09 PM (IST)
    Hero Image
    Rohan Joshi on Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Rohan Joshi on Raju Srivastava: स्टैंडअप कॉमेडियन रोहन जोशी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर एक कमेंट किया थाl इसमें उन्होंने कोई भी दुख न जताते हुए राजू के निधन को उनके कर्मों का फल बता दिया थाl इसके अलावा उन्होंने राजू की मौत को 'जान छूटी' भी बताया थाl हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन इसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा हैl अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने भी रोहन जोशी को जमकर लताड़ लगाई हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor Bold Photos: जाह्नवी कपूर को बोल्ड स्किन टाइट ड्रेस में देख फैंस हुए हैरान, कहा- बवाल चीज है बे

    रोहन जोशी राजू श्रीवास्तव के मतों से सहमत नहीं थे

    रोहन जोशी हास्य कलाकार हैl हालांकि वह राजू श्रीवास्तव के मतों से सहमत नहीं थे और उनके द्वारा कही गई बातों पर उन्होंने अपनी राय दी थीl रोहन जोशी ने बात बिगड़ते देख अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है और एक सफाई देने वाली पोस्ट भी शेयर की है लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैl

    यह भी पढ़ें: Anjali Arora Video: अंजलि अरोड़ा को 'नशेड़ी' से हुआ प्यार, जमकर ठुमके लगाती आई नजर, देखें वायरल वीडियो

    सिकंदर खेर ने रोहन जोशी को लताड़ लगाई है

    सिकंदर खेर ने रोहन जोशी को लताड़ लगाते हुए कहा है, 'हमेशा ऐसे लोग होंगे, जिनकी मतों से हम सहमत नहीं होंगे लेकिन यहीं जीवन है और हमें इसके साथ जीना होता हैl यहीं मानवता का धर्म है लेकिन आज किसी के निधन पर लिखा यह पोस्ट पढ़कर मैं दुखी हूं कि कोई कम उम्र में चल बसा है और एक कॉमेडी करने वाले में उसे लेकर की गई पोस्ट में मानवता की कमी दिखती हैl

    रोहन जोशी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर भद्दा कमेंट किया था

    रोहन जोशी ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'हमने कुछ नहीं खोया हैl यह उनका कर्मा हो सकता हैl राजू श्रीवास्तव ने कई अवसरों पर नए उभरते कलाकारों को नीचा दिखाया थाl उन्होंने कुछ अच्छी कॉमेडी की होगी लेकिन उन्हें कॉमेडी के बारे में सबकुछ अच्छा नहीं पता थाl जान छूटीl' इसे लेकर रोशन जोशी सोशल मीडिया पर निशाने पर हैl