Anjali Arora Video: अंजलि अरोड़ा को 'नशेड़ी' से हुआ प्यार, जमकर ठुमके लगाती आई नजर, देखें वायरल वीडियो
Anjali Arora Video अंजलि अरोड़ा जल्द एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगीl इस गाने का टीजर जारी कर दिया गया हैl इसमें उन्हें जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl अंजलि अरोड़ा की वीडियो पर फैंस दिल खोलकर कमेंट्स भी कर रहे हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Anjali Arora Video: अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें अपने आगामी म्यूजिक वीडियो 'दिलजले' में डांस करते हुए देखा जा सकता हैl खास बात यह है कि इस वीडियो में उन्होंने एक तवायफ की भूमिका निभाई है जो कि पैसों के लिए डांस करती हैl वहीं वीडियो में उनका शराबी ब्वॉयफ्रेंड उन्हें ऐसा करने से रोकता है और वह उन्हें पैसे लाकर भी देता हैl
अंजलि अरोड़ा और विशाल पांडे दिलजले गाने में नजर आएंगे
वीडियो में अंजलि अरोड़ा के पर डांस पर एक व्यक्ति पैसे लुटा रहा हैl अंजलि अरोड़ा और विशाल पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'ये कहानी में नशा है, प्यार है, धोखा है, दिलजले का टीजर जारी कर दिया गया हैl 23 सितंबर को गाना आएगाl' अंजलि अरोड़ा की वीडियो को 2 घंटे में 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं वीडियो पर 886 से ज्यादा कमेंट भी किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर कैन नॉट वेट, नाइस टीजर, अमेजिंग, सुपर डुपर एक्साइटिड और जस्ट अमेजिंग जैसे कमेंट किये हैl
यह भी पढ़ें: Zareen Khan ने थाई हाई स्लिट गाउन में कराया बोल्ड फोटोशूट, ट्रोल ने कहा, 'सस्ती कटरीना'
अंजलि अरोड़ा और विशाल पांडे की लव स्टोरी नजर आ रही है
वीडियो में दरअसल अंजलि अरोड़ा और विशाल पांडे की लव स्टोरी नजर आ रही हैl विशाल पांडे ने इसमें एक शराबी की भूमिका निभाई हैl वहीं अंजलि अरोड़ा एक डांसर की भूमिका में हैl अंजलि अरोड़ा की वीडियो फैंस को काफी पसंद आती हैl अंजलि अरोड़ा की वीडियो को लाखों में व्यूज मिलते हैl वहीं इस पर हजारों कमेंट्स भी किए जाते हैl
अंजलि अरोड़ा कच्चा बादाम गाने से काफी फेमस हुई थी
अंजलि अरोड़ा कच्चा बादाम गाने से काफी फेमस हुई थीl उन्हें इंस्टाग्राम पर इसके वजह से काफी पहचान मिलीl इसी के कारण उन्हें लॉकअप सीजन वन में काम करने का अवसर मिला और अब वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ रही हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।