Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma On Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के निधन पर कपिल शर्मा का भावुक पोस्ट, 'आज पहली बार रुलाया है'

    Kapil Sharma On Raju Srivastava कॉमेडियन कपिल शर्मा के निधन पर कई कलाकारों ने दुख जताया हैl इनमें राष्ट्रपति प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री और गृह मंत्री शामिल हैl इस बीच कपिल शर्मा ने भी दुख जताते हुए रुलाने की बात कही हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 05:19 PM (IST)
    Hero Image
    Kapil Sharma On Raju Srivastava: कपिल शर्मा कॉमेडियन हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kapil Sharma On Raju Srivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर कपिल शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट किया हैl उन्होंने राजू श्रीवास्तव के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की हैl यह तस्वीर द कपिल शर्मा शो की हैl इसमें दोनों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Death News: राजू श्रीवास्तव को दूसरी बार पड़ा था दिल का दौरा, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

    कपिल शर्मा ने लिखा है, 'आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई'

    तस्वीर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा है, 'आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई काश एक मुलाक़ात और हो जाती। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें। आप बहुत याद आएँगे।अलविदा ओम् शांतिl' इसके साथ उन्होंने एक टूटे दिल की और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की हैl कपिल शर्मा की पोस्ट वायरल हो गई हैl इसे 1 घंटे में 323000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 3200 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने इस पर हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की हैl वहीं कई लोगों ने रोने वाली इमोजी शेयर की हैl

    यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Latest News: राजू श्रीवास्तव के निधन के बीच पुराना वीडियो वायरल, कहा था, 'यमराज के भैंसे पर बैठोगे?'

    राजू श्रीवास्तव कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच कराना चाहते थे सुलह

    गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की हुई लड़ाई को भी खत्म करना चाहते थेl हालांकि वे वैसा करने में असफल रहेl कपिल शर्मा हास्य कलाकार हैl उन्होंने कई शोज में काम किया हैl उनकी कॉमेडी को काफी पसंद किया गया हैंl 

    राजू श्रीवास्तव का गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

    राजू श्रीवास्तव का गुरुवार को अंतिम संस्कार होगाl इस बीच उनके भतीजे ने कहा है कि राजू श्रीवास्तव का निधन दूसरी बार दिल का दिल का दौरा पड़ने के कारण हुईं हैl राजू की पत्नी शिखा का कहना है कि उन्हें आशा नहीं थी कि ऐसा हो जाएगाl वह तो उनके जल्द ठीक होने की आस लगाए बैठे थीl राजू श्रीवास्तव की काफी ज्यादा लोकप्रियता थीl वह अपनी कॉमेडी के माध्यम से लोगों के दिलों में घर बनाने में सफल हो गए थेl