Raju Srivastava Death News: राजू श्रीवास्तव को दूसरी बार पड़ा था दिल का दौरा, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
Raju Srivastava Death News कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार 22 सितंबर गुरुवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगाl इस बात पुष्टि उनके परिवार ने की है। इस बीच राजू श्रीवास्तव का निधन दूसरी बार दिल का दौरा पड़ने से हुआ हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Raju Srivastava Death News: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl उन्हें यह दूसरा अटैक आया थाl इस बात की पुष्टि राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने की हैl राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रही थीl इस बीच बुधवार को हास्य कलाकार का निधन हो गया हैl
शिखा श्रीवास्तव ने पति राजू श्रीवास्तव को एक सच्चा योद्धा भी बताया
शिखा श्रीवास्तव ने पति राजू श्रीवास्तव को एक सच्चा योद्धा भी बतायाl राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे दिल के दौरे के कारण उनका निधन हुआ हैl बुधवार की सुबह वह चल बसेl राजू श्रीवास्तव की आयु 58 वर्ष थी और वह 41 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थेl इसके पहले दिल्ली के एक होटल में 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को पहली बार दिल का दौरा पड़ा थाl वह जिम में वर्कआउट कर रहे थेl तभी उनके सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़ेl उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई, तब से वह वेंटिलेटर पर थे और बेहोश थेl
इक दिन बिक जायेगा माटी के मोल,
जग में रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल 😥#rajusrivastava @iRajuSrivastava pic.twitter.com/SfVZEAO5wr
— New India Overseas (@1979AmarRana) September 21, 2022
राजू श्रीवास्तव का निधन दूसरी बार दिल का दौरा पड़ने से हुआ
शिखा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूंl मैं अब क्या कहूंl उन्होंने बहुत लड़ाई लड़ीl हम आशा कर रहे थे कि वह जल्दी ठीक होकर आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआl मैं यही कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थेl' राजू के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने कहा, 'उनका निधन दूसरी बार दौरा पड़ने से हुआl हमें आशा थी कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे क्योंकि वह 2 महीने से लड़ाई लड़ रहे थेl'
RIP #RajuSrivastava. pic.twitter.com/lsesKDJ1o7
— Tilak Ram तिलक राम (@tilakram01) September 21, 2022
राजू श्रीवास्तव के निधन पर कई लोगों ने दुख जताया है
राजू श्रीवास्तव के निधन पर कई लोगों ने दुख जताया हैl इनमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हैl राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में भी काम किया थाl इसके अलावा वह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 2005 के कॉमेडी शो में भी नजर आए थेl
हर दिल अजीज भारत के सबसे बड़े हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी को विनम्र श्रद्धांजलि !
ॐ शांति 🙏 #rajusrivastava pic.twitter.com/eVF4i7OlEZ
— 'MLA' BAWAN SINGH (@bawansinghbjp) September 21, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।