Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastava Death News: राजू श्रीवास्तव को दूसरी बार पड़ा था दिल का दौरा, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 04:13 PM (IST)

    Raju Srivastava Death News कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार 22 सितंबर गुरुवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगाl इस बात पुष्टि उनके परिवार ने की है। इस बीच राजू श्रीवास्तव का निधन दूसरी बार दिल का दौरा पड़ने से हुआ हैl

    Hero Image
    Raju Srivastava Death News: राजू श्रीवास्तव का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Raju Srivastava Death News: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl उन्हें यह दूसरा अटैक आया थाl इस बात की पुष्टि राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने की हैl राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रही थीl इस बीच बुधवार को हास्य कलाकार का निधन हो गया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Rhea Chakraborty Photos: रिया चक्रवर्ती ने लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, फैंस ने लिखा- ब्यूटीफुल

    शिखा श्रीवास्तव ने पति राजू श्रीवास्तव को एक सच्चा योद्धा भी बताया

    शिखा श्रीवास्तव ने पति राजू श्रीवास्तव को एक सच्चा योद्धा भी बतायाl राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे दिल के दौरे के कारण उनका निधन हुआ हैl बुधवार की सुबह वह चल बसेl राजू श्रीवास्तव की आयु 58 वर्ष थी और वह 41 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थेl इसके पहले दिल्ली के एक होटल में 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को पहली बार दिल का दौरा पड़ा थाl वह जिम में वर्कआउट कर रहे थेl तभी उनके सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़ेl उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई, तब से वह वेंटिलेटर पर थे और बेहोश थेl

    राजू श्रीवास्तव का निधन दूसरी बार दिल का दौरा पड़ने से हुआ

    शिखा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूंl मैं अब क्या कहूंl उन्होंने बहुत लड़ाई लड़ीl हम आशा कर रहे थे कि वह जल्दी ठीक होकर आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआl मैं यही कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थेl' राजू के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने कहा, 'उनका निधन दूसरी बार दौरा पड़ने से हुआl हमें आशा थी कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे क्योंकि वह 2 महीने से लड़ाई लड़ रहे थेl'

    यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Latest News: राजू श्रीवास्तव के निधन के बीच पुराना वीडियो वायरल, कहा था, 'यमराज के भैंसे पर बैठोगे?'

    राजू श्रीवास्तव के निधन पर कई लोगों ने दुख जताया है

    राजू श्रीवास्तव के निधन पर कई लोगों ने दुख जताया हैl इनमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हैl राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में भी काम किया थाl इसके अलावा वह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 2005 के कॉमेडी शो में भी नजर आए थेl