Anjali Arora On Save Cow: अंजलि अरोड़ा ने लंपी वायरस से की गौमाता को बचाने की अपील, कहा, 'कुत्ते होते तो...'
Anjali Arora On Save Cow अंजलि अरोड़ा ने लंपी वायरस से हो रही गौमाता की मौतों पर आवाज उठाई हैl इसके साथ उन्होंने फैंस से गौमाता की सहायता करने की भी अपील की हैl अंजलि अरोड़ा की पोस्ट से फैंस में जागरूकता भी आ रही हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Anjali Arora On Save Cow: अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैl इसके साथ उन्होंने लंपी वायरस से गौमाता को बचाने की अपील की हैl उन्होंने एक फोटो शेयर की हैl इसमें एक आदमी को अपने दो गायों के साथ देखा जा सकता हैl
अंजलि अरोड़ा ने लिखा है, 'गौमाता को लंपी स्किन डिजीज से बचाए'
अंजलि अरोड़ा ने पोस्ट पर लिखा है, 'यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हमारी गौमाता को लंपी स्किन डिजीज से बचाएl गौमाता बचाओl' इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'कुत्ता होता तो शेयर करते नाl' वहीं उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाली और रोने वाली इमोजी भी शेयर की हैl गौरतलब है कि राजस्थान में लंपी वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप है और हजारों की संख्या में वहां पर गौ माता मृत पाई गई हैl इसे लेकर हाल ही में काफी बड़ा आंदोलन भी हुआ थाl लंपी वायरस की चपेट में कई राज्यों की गायें आई हुई है और इस बीमारी से उन्हें बचाने के लिए कड़े प्रयास भी किए जा रहे हैंl
अंजलि अरोड़ा अक्सर अपनी डांसिंग वीडियो शेयर करती है
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैl वह अक्सर अपनी डांसिंग वीडियो शेयर करती हैl जिसे लाखों व्यूज भी मिलते हैंl इसके अलावा उनकी वीडियो काफी वायरल होती हैl अंजलि अरोड़ा हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीl इस म्यूजिक वीडियो में उनके अलावा विशाल पांडे की अहम भूमिका थीl दोनों दिलजले नामक गाने में नजर आ रहे हैंl
अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 11 लाख फॉलोअर्स है
अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 11 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपने फैंस से चर्चा भी करती हैl वह हाल ही में लॉकअप सीजन वन में भी नजर आई थी, जिसे काफी पसंद किया गया थाl वह सेकंड रनर अप थीl अंजलि अरोड़ा की वीडियो पर फैंस दिल खोलकर कमेंट्स भी करते हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।