Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anjali Arora On Save Cow: अंजलि अरोड़ा ने लंपी वायरस से की गौमाता को बचाने की अपील, कहा, 'कुत्ते होते तो...'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 01:38 PM (IST)

    Anjali Arora On Save Cow अंजलि अरोड़ा ने लंपी वायरस से हो रही गौमाता की मौतों पर आवाज उठाई हैl इसके साथ उन्होंने फैंस से गौमाता की सहायता करने की भी अपील की हैl अंजलि अरोड़ा की पोस्ट से फैंस में जागरूकता भी आ रही हैl

    Hero Image
    Anjali Arora On Save Cow: अंजलि अरोड़ा की पोस्ट वायरल हो गई हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Anjali Arora On Save Cow: अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैl इसके साथ उन्होंने लंपी वायरस से गौमाता को बचाने की अपील की हैl उन्होंने एक फोटो शेयर की हैl इसमें एक आदमी को अपने दो गायों के साथ देखा जा सकता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor Bold Photos: जाह्नवी कपूर को बोल्ड स्किन टाइट ड्रेस में देख फैंस हुए हैरान, कहा- बवाल चीज है बे

    अंजलि अरोड़ा ने लिखा है, 'गौमाता को लंपी स्किन डिजीज से बचाए'

    अंजलि अरोड़ा ने पोस्ट पर लिखा है, 'यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हमारी गौमाता को लंपी स्किन डिजीज से बचाएl गौमाता बचाओl' इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'कुत्ता होता तो शेयर करते नाl' वहीं उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाली और रोने वाली इमोजी भी शेयर की हैl गौरतलब है कि राजस्थान में लंपी वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप है और हजारों की संख्या में वहां पर गौ माता मृत पाई गई हैl इसे लेकर हाल ही में काफी बड़ा आंदोलन भी हुआ थाl लंपी वायरस की चपेट में कई राज्यों की गायें आई हुई है और इस बीमारी से उन्हें बचाने के लिए कड़े प्रयास भी किए जा रहे हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Vishal Pandey🇮🇳 (@vishalpandey_21)

    यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh Son Video: युवराज सिंह के बेटे की झलक देख सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर आई स्माइल, देखें वीडियो

    अंजलि अरोड़ा अक्सर अपनी डांसिंग वीडियो शेयर करती है

    अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैl वह अक्सर अपनी डांसिंग वीडियो शेयर करती हैl जिसे लाखों व्यूज भी मिलते हैंl इसके अलावा उनकी वीडियो काफी वायरल होती हैl अंजलि अरोड़ा हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीl इस म्यूजिक वीडियो में उनके अलावा विशाल पांडे की अहम भूमिका थीl दोनों दिलजले नामक गाने में नजर आ रहे हैंl

    अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 11 लाख फॉलोअर्स है

    अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 11 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपने फैंस से चर्चा भी करती हैl वह हाल ही में लॉकअप सीजन वन में भी नजर आई थी, जिसे काफी पसंद किया गया थाl वह सेकंड रनर अप थीl अंजलि अरोड़ा की वीडियो पर फैंस दिल खोलकर कमेंट्स भी करते हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)