Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastav के मोबाइल में इस नाम से सेव था अमिताभ बच्चन का फोन नम्बर, बेटी अंतरा ने अब किया खुलासा

    Raju Srivastavs Daughter Letter To Amitabh Bachchan राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितम्बर को हो गया था। उन्हें 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राजू अमिताभ को अपना आदर्श मानते थे।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 28 Sep 2022 06:56 PM (IST)
    Hero Image
    Raju Srivastav Saved Amitabh Bachchan Mobile Number. Photo- Instagram/Raju Srivastav

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय मनोरंजन जगत के लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 21 सितम्बर को हमेशा के लिए अलविदा कह गये और अपने पीछे छोड़ गये यादों की लम्बी विरासत। राजू के चाहने वाले उनके जोक्स को याद कर रहे हैं तो परिवार उनके साथ गुजारे गये लम्हों को याद कर भावुक हो रहा है। राजू के करियर और जीवन में अमिताभ बच्चन की भूमिका बेहद अहम रही। उनकी ही प्रेरणा से राजू इंडस्ट्री का हिस्सा बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी की मिमिक्री राजू के टैलेंट का अभिन्न हिस्सा थी। उन्होंने जिस तरह अमिताभ को आत्मसात किया था, वो अद्भुत है। अमिताभ के साथ राजू के इसी रिश्ते को उनकी बेटी अंतरा विस्वास ने एक भावुक खत के जरिए याद किया है। यह ओपन लेटर अंतरा ने राजू के आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)

    सपोर्ट के लिए अमिताभ का जताया आभार

    अमिताभ बच्चन का आभार जताते हुए अंतरा ने लिखा- हमारे बुरे वक्त में लगातार साथ देने के लिए श्री अमिताभ बच्चन अंकल की बेहद शुक्रगुजार हूं। आपकी दुआओं ने हमें भरपूर ताकत और सहारा दिया, जिसे हम कभी भुला नहीं सकेंगे। 

    यह भी पढ़ें: OTT Movies October: मजा मा, कार्तिकेय 2, प्रे... अक्टूबर में आ रहीं बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों की पूरी लिस्ट

    अंतरा आगे लिखती हैं कि आप मेरे पिता के आदर्श, प्रेरणा, प्यार और गुरु रहे हैं। डैड ने पहली बार जब आपको पर्दे पर देखा था, उसी समय से आप हमेशा के लिए उनके हो गये। उन्होंने ना सिर्फ आपको पर्दे पर, बल्कि पर्दे के इस पार भी फॉलो किया। उन्होंने आपका नम्बर अपनी लिस्ट में गुरुजी के नाम से ही सेव किया हुआ था। आप पापा के अंदर पूरा बसे हुए थे। मेरी मां शिखा, भाई आयुष्मान श्रीवास्तव, मेरा पूरा परिवार और मैं सदा आपके आभारी रहेंगे। उन्हें जो प्यार और सम्मान दुनियाभर में मिला, उसकी वजह सिर्फ आप हैं। 

    अमिताभ ने राजू के लिए भेजी थी अपनी आवाज 

    अंतरा ने इसके साथ अमिताभ बच्चन के ब्लॉग का वो हिस्सा भी शेयर किया है, जिसमें बिग बी ने राजू को याद करते हुए बताया था कि परिवार के कहने पर उन्होंने अपनी आवाज राजू को भेजी थी, जिसे सुनने के बाद उन्होंने आंखें खोलीं, मगर फिर दूर चले गये। 

    अमिताभ बच्चन के साथ अंतरा और राजू का पूरा परिवार। फोटो- इंस्टाग्राम/राजू श्रीवास्तव

    अंतरा का यह लेटर वायरल हो गया है और राजू के फैंस इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, राजू को 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां लगभग 41 दिनों तक मौत से जूझने के बाद राजू ने दुनिया छोड़ दी। इस दौरान वो होश में नहीं आये और वेटिंलेटर पर ही रहे। 

    यह भी पढ़ें: OTT Web Series October: रणदीप हुड्डा की CAT समेत अक्टूबर में आएंगी ये वेब सीरीज, तारीख के साथ देखिए पूरी लिस्ट