Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan के किनारा करने के बाद, इस एक्टर की झोली में गिरा उज्जवल निकम पर बन रही फिल्म का किरदार

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 02:43 PM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan) ने वकील उज्जवल निकम (Ujjwal Nikam) की बायोपिक में काम करने से मना कर दिया था। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के किनारा करने के बाद फिल्म को लीड एक्टर मिल गया है। इसका निर्देशन निर्देशन अविनाश अरुण धावरे कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि मूवी में किस एक्टर की एंट्री हुई है और कहानी क्या होगी।

    Hero Image
    वकील उज्जवल निकम की फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके जरिए एक्टर कमबैक करने के लिए तैयार है। आमिर खान का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो किसी फिल्म को तब करने के लिए तैयार होते हैं, जब उन्हें स्क्रिप्ट और किरदार पसंद आता है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही वकील उज्जवल निकम की बायोपिक का किरदार आमिर को ऑपर किया गया था, लेकिन उन्होंने इससे किनारा कर लिया। इस बीच अब अपडेट सामने आया है कि यह रोल किस एक्टर की झोली में आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैडॉक्स की अपकमिंग बायोपिक फिल्म सरकारी वकील उज्जवल निकम पर आधारित है, जिसमें 26/11 मुंबई हमले के बाद बतौर वकील निकम की भूमिका को दिखाया जाएगा। गौर करने की बात यह है कि इस मूवी में उज्जवल निकम के जीवन की कहानी को नहीं दिखाया जाएगा। आखिरकार अब इस मोस्ट अवेटेड बायोपिक के लिए एक्टर की तलाश पूरी हो गई है।

    राजकुमार राव की इस फिल्म में हुई एंट्री

    एनडीटीवी की हालिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि राजकुमार राव फिल्म में उज्जवल निकम की भूमिका निभाएंगे। मेकर्स ने इस किरदार के लिए उन्हें चुना है। आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट से किनारा किया, तो मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म में वकील की भूमिका के लिए लीड एक्टर के तौर पर राजकुमार राव को फाइनल किया है। हालांकि, अभी मेकर्स ने इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 10 'बार बुलाने के बाद...' Shah rukh Khan ने मानी Aamir की ये खास रिक्वेस्ट, दिया एक खास सरप्राइज

    इस फिल्म के बारे में बता दें कि यह असल घटनाओं पर आधारित हैं, लेकिन यह बायोपिक के फॉर्मेट से काफी अलग होगी। खैर, यह भारत के इतिहास में से एक महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई पर केंद्रित होगी। इसका लक्ष्य 26/11 के हमलों के बाद न्याय हासिल करने की कानूनी और अदालती प्रक्रिया को दिखाना है।

    Photo Credit- Facebook

    इस डायरेक्टर के निर्देशन में बन रही है फिल्म

    मेकर्स ने फिलहाल तक इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया है। डायरेक्टर अविनाश अरुण धावरे मूवी का निर्देशन कर रहे हैं। बता दें कि उन्हें प्राइम वीडियो की हिट सीरीज पाताल लोक के दोनों सीजन में बतौर डायरेक्टर काम किया है। इसके अलावा, अविनाश को किला और थ्री ऑफ अस जैसी चर्चित मूवीज के लिए भी जाना जाता है। सुमित रॉय ने फिल्म की कहानी लिखी है, जिनकी चर्चित फिल्मों में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और द एम्पायर जैसी फिल्में शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- 'परफेक्शनिस्ट फेल हो गया...', Aamir Khan ने शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के वायरल मीम को किया रिक्रिएट