Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार है Srikanth में अभिनेता Rajkummar Rao का किरदार, सामने आया फर्स्ट लुक

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 04:51 PM (IST)

    अभिनेता Rajkummar Rao इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म श्रीकांत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उनकी मूवी श्री अब श्रीकांत है। अब इस मूवी से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है जिसमें वह दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। उनका फर्स्ट लुक देख फैंस भी हैरान हो गए हैं।

    Hero Image
    'श्रीकांत' का पहला लुक रिवील (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव बॉलीवुड के मंझे हुए स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा कर फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब एक बार फिर अभिनेता बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जादू दिखाने आ रहे हैं। इस बार राजकुमार राव एक बायोपिक में नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बायोपिक में वह एक बेहद ही चुनौतीपूर्ण रोल में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 'श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने' है। जो काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। अब इस मूवी से राजकुमार राव का पहला लुक जारी कर दिया गया है, जिसे देख कर फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: सबकी आंखें खोलने आ रहे हैं Rajkummar Rao, इमोशनल बायोपिक को लेकर सामने आया लेटेस्ट

    अभिनेता का पहला लुक आया सामने

    राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपना लुक रिवील करते हुए एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके 'श्रीकांत' के किरदार में को काफी पसंद किया जा रहा है। देखा जा सकता है कि राजकुमार कैसे दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म टी-सीरीज और चॉक एन चीज फिल्म्स द्वारा निर्मित इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की एक असाधारण यात्रा को दिखाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म में देखने को मिलेगा कि कैसे श्रीकांत ने विजुअल इंपेयरमेंट का सामना करने के बावजूद सफलता पाई। इस मूवी में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर अहम किरदार में नजर आएंगे। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एक यात्रा जो आपको अपनी आंखें खोलने के लिए प्रेरित करेगी। आप सबका नजरिया बदलने आ रहे हैं श्रीकांत"।

    सेलेब्स और फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

    इस वीडियो पर स्टार्स और फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं। भूमि पेडनेकर ने कमेंट करते हुए लिखा कि प्यार प्यार प्यार। ये फिल्म बेहद खास होने वाली है। वहीं, तारा सुतारिया ने इमोजी शेयर किया। फैंस भी मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें: Stree फिल्म की शूटिंग के दौरान हॉन्टेड किले में हुई थी ऐसी घटना, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे