Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबकी आंखें खोलने आ रहे हैं Rajkummar Rao, इमोशनल बायोपिक को लेकर सामने आया लेटेस्ट

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 01:26 PM (IST)

    Rajkummar Rao बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकारों में से एक हैं। अपने फिल्मी करियर में स्त्री जैसी कई शानदार मूवीज करने के बाद अब राजकुमार एक बायोपिक में नजर आएंगे। देश के पॉपुलर दृष्टिहीन बिजनेसमैन का किरदार अभिनेता बड़े पर्दे पर निभाएंगे। फिल्म का नाम श्री (Sri है फिलहाल इस फिल्म से जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है

    Hero Image
    राजकुमार राव की अगली फिल्म पर आया अपडेट (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में बायोपिक फिल्मों का चलन काफी पुराना है। उदाहरण के तौर पर आप भाग मिल्खा भाग और एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी का नाम ले सकते हैं। इन फिल्मों में फरहान अख्तर और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार मौजूद रहे। अब बायोपिक मूवी में अपने अभिनय की छाप छोड़ने के लिए अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) पूरी तरह से तैयार हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले समय में राजकुमार देश के प्रसिद्ध दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर बनने वाली फिल्म श्री (Sri) में अहम भूमिका अदा करते दिखेंगे। इस मूवी का लेटेस्ट पोस्टर और रिलीज डेट को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। 

    श्री को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट

    फिल्म राजकुमार राव की मोस्ट अवेडेट मूवीज में से एक मानी जा रही है। लंबे वक्त से इस फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच स्त्री एक्टर ने श्री को लेकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। 

    इस पोस्ट में राजकुमार राव ने श्री का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लिखा है- आ रहा हूं सबकी आंखे खोलने। इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट 10 मई 2024 की जानकारी दी गई है, यानी अक्षय तृतिया के मौके पर उनकी ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

    इस फिल्म के लिए राजकुमार काफी मेहनत कर रहे हैं। श्रीकांत बोल्ला के जीवन संघर्ष और तरक्की को श्री में बखूबी दिखाया जाएगा। देखना ये दिलचस्प रहेगा कि अभिनेता इस चुनौतीपूर्ण किरदार को इस तरह से पेश करते हैं। ऐसे में श्री के लिए फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    शैतान एक्ट्रेस के साथ राजकुमार की फिल्म

    श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक श्री में राजकुमार राव के साथ हाल ही में आई सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर शैतान की अदाकारा ज्योतिका मुख्य भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा आलया एफ और शरद केलकर जैसे कलाकार भी श्री में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे। 

    ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं 29 वर्षीय श्रीकांत बोला, जिन पर बनने जा रही है बायोपिक, राजकुमार राव होंगे लीड रोल में