Sanju के बाद फिर बनेगी Ranbir Kapoor और राजकुमार हिरानी की जोड़ी, Animal एक्टर की अगली मूवी पर मिला हिंट?
Ranbir Kapoor Upcoming Movies मौजूदा समय में फिल्म एनिमल की सफलता को लेकर रणबीर कपूर के नाम की काफी चर्चा हो रही है। फैंस एक्टर की अगली फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच संजू मूवी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने रणबीर के साथ एक और फिल्म करने को लेकर बड़ा हिंट दिया है जिसे जानकार फैंस खुश हो जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rajkumar Hirani On Ranbir Kapoor: फिल्म 'एनिमल' में रणविजय के किरदार से सुपरस्टार रणबीर कपूर हर किसी के दिलों-दिमाग पर छाए हुए हैं। एनिमल की सुपर सक्सेस के बाद हर कोई रणबीर की अगली फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
इस बीच 'डंकी' फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म 'संजू' के एक्टर रणबीर कपूर के साथ एक और मूवी बनाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसे जानकार फैंस काफी एक्साइटेड हो जाएंगे।
रणबीर कपूर के साथ राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म
फिल्म 'डंकी' को लेकर राजकुमार हिरानी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में राजकुमार ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उनसे भविष्य में संजू फिल्म स्टार रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने को लेकर सवाल पूछा गया।
इस पर निर्देशक ने कहा है- ''रणबीर काफी अच्छे इंसान हैं। हमने संजू की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से बहुत कुछ सीखा है। फिलहाल मेरे पास कुछ स्क्रिप्ट मौजूद हैं, जिनके लिए मेरी और रणबीर की बातचीत भी हुई है। हालांकि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है, समय बहुत जल्दी बदलता है,
ऐसे में उन स्क्रिप्ट को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि इतना तो है अच्छी स्क्रिप्ट फाइनल होती है तो हम दोनों दोबारा से किसी फिल्म पर काम करते नजर आ सकते हैं।'' राजकुमार हिरानी के इस बयान से सामने आने के बाद फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी में रणबीर कपूर ने एक्टर संजय दत्त की भूमिका को अदा किया। आलम ये रहा है कि संजय दत्त की ये बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने 342 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर हर किसी को हैरान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।