Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thalaivar 171: 'जेलर' की सक्सेस के बाद रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का हुआ एलान, 'जवान' से है खास कनेक्शन!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 02:25 PM (IST)

    Rajinikanth Upcoming Film Thalaivar 171 अभिनेता रजनीकांत की पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म जेलर ने ताबड़तोड़ कमाई की। इसकी सक्सेस के बाद एक बार फिर थलाइवा एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। हाल ही में रजनीकांत की आगामी फिल्म का एलान किया गया है जिसका नाम थलाइवर 171 है। आइए आपको इस बारे में सारी डिटेल्स देते हैं।

    Hero Image
    रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म की हुई अनाउंसमेंट। Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Rajinikanth Upcoming Movie Thalaivar 171: रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री का हीरा हैं। उन्हें साउथ का सुपरस्टार कहा जाता है और फैन-फॉलोइंग ऐसी है कि लोग उनकी पूजा करते हैं। 'जेलर' (Jailer) ने साबित किया था कि रजनीकांत का क्रेज अब भी खत्म नहीं हुआ है। इस फिल्म की सफलता के बाद रजनीकांत (Rajinikanth) एक और एक्साइटिंग प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत कई दशक सिने जगत पर राज कर रहे हैं। हिंदी से साउथ फिल्मों में काम कर चुके रजनीकांत की जब भी कोई फिल्म आती है, दर्शकों के बीच जुनून बढ़ जाता है। जैसे ही उनकी आगामी फिल्म का एलान हुआ, सोशल मीडिया पर 'थलाइवर 171' (Thalaivar 171) ट्रेंड करने लगा।

    यह भी पढ़ें- Rajinikanth: सालों बाद बेंगलुरु के बस डिपो पहुंचे रजनीकांत, यहीं की थी कंडक्टर की नौकरी

    रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का एलान

    काफी समय से चर्चा थी कि रजनीकांत फिल्म मेकर लोकेश कंगराज (Lokesh Kangraj) के साथ एक मूवी में काम करने जा रहे हैं। अब मेकर्स ने खुद इसकी अनाउंसमेंट कर दी है। सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत की आगामी फिल्म 'थलाइवर 171' का एलान किया है।

    प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जारी पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, "हमें सुपरस्टार रजनीकांत की थलाइवर 171 की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसका लेखन और निर्देशन लोकेश कंगराज कर रहे हैं। इसके म्यूजिक का जिम्मा अनिरुद्ध रविचंदर के पास है, जबकि Anbariv स्टंट मास्टर बनेंगे।"

    रजनीकांत की थलाइवर 171 से जवान का क्या है कनेक्शन?

    शाह रुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर कमाई कर रही है। फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट हुए हैं और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 'जवान' का रजनीकांत की फिल्म 'थलाइवर 171' से खास कनेक्शन है। दरअसल, 'जवान' को लाजवाब म्यूजिक देने वाले अनिरुद्ध रविचंदर 'थलाइवर 171' के लिए भी गाने कंपोज करेंगे।

    बता दें कि रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी। दुनियाभर में फिल्म ने 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में थे।

    यह भी पढ़ें- Rajinikanth Ayodhya: अयोध्या पहुंचे रजनीकांत, बोले- राम मंदिर के पूरा होने का इंतजार है

    comedy show banner
    comedy show banner