Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan: आखिर सितंबर में ही क्यों रिलीज हुई 'जवान'? फिल्म में दिखाए गए इन सीन्स का जन्माष्टमी से है खास कनेक्शन

    Jawan शाह रुख खान की इस साल की दूसरी मास एंटरटेनर फिल्म जवान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। मूवी पहले जून में रिलीज होने वाली थी। फिर बाद में 7 सितंबर को रिलीज की गई। सोशल मीडिया पर फिल्म को जन्माष्टमी पर रिलीज किए जाने का कारण सामने आया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 11 Sep 2023 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan film from Film Jawan

    नई दिल्ली, जेएनएन। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों 'जवान' जलवा काट रही है। ये शाह रुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म है, जो ओपनिंग डे से ही लोगों का प्यार बटोर रही है। फिल्म पहले दो जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने डेट आगे बढ़ाकर इसे सात सितंबर को रिलीज कर दिया। फिल्म जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई है। मेकर्स ने इसी तारीख को फिल्म रिलीज करने के बारे में क्यों सोचा, इसका खुलासा अब हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जवान' का 'जन्माष्टमी' कनेक्शन

    जवान फिल्म में दिखाया गया है कि हीरो सही चीजों के लिए लड़ाई लड़ता है। उसका मकसद करप्शन को मिटाना और सरकार से लोगों की भलाई के लिए ऐसे काम करवाना है, जो उन्होंने आज तक नहीं किए। इसके लिए वह कुछ टेढ़े रास्ते अपनाता है, लेकिन उसका मन साफ होता है। फिल्म एक खूबसूरत संदेश के साख खत्म होती है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही 'जवान' का सोशल मीडिया यूजर्स ने खूबसूरत 'जन्माष्टमी' कनेक्शन होने का दावा किया है।

    इसलिए जन्माष्टमी पर रिलीज हुई फिल्म

    मूवी में दिखाया गया है हीरो (शाह रुख खान) का जन्म जेल में होता है। उसका पालन पोषण दूसरी महिला करती है। बड़ा होकर वह लोगों के हित के बारे में सोचते हुए उनकी भलाई के लिए काम करता है। इसके लिए समाज की बुराईयों का अंत करने के लिए वह अपने तरीके से गलत लोगों से जूझता है।

    अगर देखा जाए, तो श्रीकृष्ण का जन्म भी कारगार में हुआ था। उन्होंने माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया था, लेकिन उनका पालन पोषण यशोदा मैया ने किया था। फिल्म में इसी रेफरेंस को इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है कि श्रीकृष्ण की तरह हीरो भी समाज को बचाने वाला मसीहा बन जाता है।