Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा Jawan का जादू, शाह रुख खान के इंतजार में मन्नत के बाहर फैंस ने लगाई भीड़

    फिल्मों के लिहाज से शाह रुख खान को इस साल का हाईएस्ट एंटरटेनर कहना गलत नहीं होगा। पहले फिल्म पठान और अब जवान से वह पहले की तरह टिकट विंडो पर राज कर रहे हैं। जबकि उनकी एक और फिल्म डंकी का आना बाकी है। फैंस में उन्हें देखने का उत्साह है। यह क्रेज इतना ज्यादा है कि मन्नत के बाहर तक लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 11 Sep 2023 11:29 AM (IST)
    Hero Image
    Jawan Actor Shah Rukh Khan. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। जवान फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। चाहे भारत हो या विदेश, हर जगह फिल्म की कहानी को पसंद किया जा रहा है। फैंस में फिल्म को देखने का इतना क्रेज है कि थिएटर हर दिन हाउसफुल जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। लोग न सिर्फ फिल्म को देख रहे हैं, बल्कि 'जवान' से शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के हुलिया में तैयार होकर थिएटर जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बल्कि 'जवान' के क्रेज के बीच मन्नत के बाहर लाखों फैंस की भीड़ तक उमड़ पड़ी।

    एसआरके को देखने के लिए उमड़ी भीड़

    सोशल मीडिया पर 'जवान' से जुड़े कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें फैंस को चेहरे और सिर पर पट्टी बांधकर रील बनाते देखा गया है। लोग पागलों की तरह फिल्म से शाह रुख के गेटअप में तैयार होकर सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। शाह रुख का स्टारडम ही कुछ इस प्रकार है कि फैंस उनकी झलक तक पाने के लिए मन्नत के बाहर घंटों खड़े रहते हैं। इस बार भी किंग खान के चाहने वालों ने ऐसा ही किया। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है।

    फैंस ने खींची फोटो

    सिलेब्रिटी फोटोग्राफ विरल भयानी ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बड़ी संख्या में फैंस किंग खान की झलक पाने के लिए मन्नत की ओर जाते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक वीडियो और पोस्ट किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि सड़क के दोनों तरफ फैंस की भीड़ खड़ी है और कुछ गाड़ियों का काफिला जा रहा है, जिसमें शाह रुख खान के होने का दावा किया गया है।

    बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही 'जवान'

    शाह रुख खान की मूवी 'जवान' अच्छी कमाई करने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बनाती जा रही है। फिल्म ने डोमेस्टिक कलेक्शन में 75 करोड़ की ओपनिंग ली, जो इस साल की हाईएस्ट ओपनर रही। फिर तीसरे दिन यानी शनिवार 9 सितंबर को मूवी ने सिर्फ हिंदी भाषा में 68.79 करोड़ कमाए, जो अब तक की सभी फिल्मों के मुकाबले सिंगल डे का हाईएस्ट कलेक्शन था।

    'जवान' पहले ही पठान, बाहुबली 2 और गदर 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अब दुनियाभर में सिर्फ चार दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर फिल्म ने एक और कीर्तिमान बनाया है। चार दिनों में ऐसा करने वाली 'जवान' बॉलीवुड की फास्टेस्ट फिल्म बन गई है।