Rajinikanth On Kantara: फिल्म देख भावुक हुए रजनीकांत ने ऋषभ शेट्टी को किया सलाम, कहा- रोंगटे खड़े कर दिये!
Rajinikanth On Kantara कांतारा इस साल आयी उन फिल्मों में शामिल है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के साथ जमकर तारीफें भी बटोरी हैं। कन्नड़ सिनेमा की इस साल यह तीसरी फिल्म है जो हिंदी बेल्ट में भी पसंद की जा रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। कन्नड़ सिनेमा की फिल्म कांतारा का जादू फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों को भी धीरे-धीरे अपनी गिरफ्त में ले रहा है। फिल्म के ताजा फैन बने हैं थलाइवा रजनीकांत, जिन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म को मास्टरपीस करार दिया है। भारतीय सिनेमा में लीजेंड का दर्जा पाने वाले रजनीकांत खुद किसी फिल्म को मास्टरपीस कहें तो मेकर्स का खुश होना लाजमी है। ऋषभ ने बिना देर किये रजनीकांत को तारीफ का जवाब दिया।
रजनीकांत ने बुधवार को ट्वीट करके फिल्म के बारे में लिखा- ज्ञात से ज्यादा अज्ञात अहम है। सिनेमा में इस बात को होमबेल की कांतारा फिल्म से बेहतर कोई नहीं कह सकता था। तुमने मेरे रोंगेट खड़े कर दिये ऋषभ। तुम्हारे लेखन, निर्देशन और अभिनय को सलाम है। इस मास्टरपीस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और क्रू बधाई।
यह भी पढ़ें: Thank God Box Office Collection Day 1: दस सालों में अजय देवगन की सबसे फीकी दिवाली, पहले दिन हुई बस इतनी कमाई
ऋषभ ने कहा- सपना सच हुआ
रजनीकांत के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋषभ ने लिखा- प्रिय रजनी सर, आप भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और मैं बचपन से आपका फैन रहा हूं। आपकी इस तारीफ ने मेरा सपना सच कर दिया है। आप मुझे और ज्यादा स्थानीय कहानियां बताने और हर जगह हमारे दर्शकों को प्रेरित करते हैं। शुक्रिया सर।
उर्मिला मातोंडकर ने भी फिल्म की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा- कांतारा... बस शानदार। हमारी संस्कृति को दिखाने वाली एक फिल्म, जो मानव और प्रकृति के बीच सह-अस्तित्व का संदेश देती है। उससे भी ज्यादा यह सभी फिल्मकारों के लिए सबक भी है कि कंटेंट और क्रिएटिविटी बजट तक सीमित नहीं होती।
कंगना ने कहा- ऑस्कर भेजो, विवेक ने बताया मास्टरपीस
रजनीकांत से पहले कई साउथ स्टार्स ने कांतारा के सपोर्ट में ट्वीट किये थे। बॉलीवुड में कंगना रनोट ने फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उनके रोंगटे खड़े कर दिये। कंगना के मुताबिक, कांतारा को ऑस्कर अवॉर्ड्स में दावेदारी के लिए भेजा जाना चाहिए।
वहीं, द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म को मास्टरपीस बताते हुए कहा था कि उन्होंने ऐसी फिल्म पहली बार देखी है। विवेक ने कहा कि इसमें आर्ट और लोक कथा के साथ जमीन से जुड़ी कहानी है। फिल्म के क्लाइमैक्स की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी एनर्जी आपने पहले नहीं देखी होगी।
बता दें, माउथ पब्लिसिटी के दम पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हिंदी बेल्ट में भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म अब तक 26 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन हिंदी पट्टी में कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।