Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajinikanth ने पत्नी लता के साथ मनाई शादी की 43वीं सालगिरह, बेटी सौंदर्या ने खोला माता-पिता का एक दिलचस्प राज

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 08:09 PM (IST)

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार Rajinikanth ने आज अपनी पत्नी Latha Rajinikanth के साथ शादी की 43वीं सालगिरह मनाई। सोशल मीडिया पर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने एक पोस्ट शेयर किया है और अपने माता-पिता की एक प्यारी बात का खुलासा किया है जो दोनों शादी की हर सालगिरह पर करते हैं। रजनीकांत और लता की शेयर की गई तस्वीर कपल गोल्स दे रही है।

    Hero Image
    रजनीकांत ने पत्नी के साथ मनाई शादी की सालगिरह। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत सिर्फ एक उम्दा कलाकार नहीं हैं, वह अपनी पत्नी पर जान न्योछावर करने वाले पति भी हैं। शादी के 43 साल बाद भी उनका और उनकी पत्नी लता के बीच का प्यार जरा भी कम नहीं हुआ है। आज भी शादी की सालगिरह के मौके पर रजनीकांत और उनकी पत्नी 43 साल पहले की उस याद को संजोते हैं, जब दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हम नहीं बल्कि उनकी बेटी सौंदर्या रजनीकांत का कहना है। निर्देशक सौंदर्या ने एक हालिया पोस्ट में बताया कि हर साल उनके पिता और मां सालगिरह के मौके पर शादी की निशानी को पहनते हैं। 

    रजनीकांत ने पत्नी के साथ मनाई सालगिरह

    सौंदर्या रजनीकांत ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपने पिता रजनीकांत और मां लता को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं। सौंदर्या ने अपने माता-पिता की एक प्यारी फोटो भी शेयर की है। तस्वीर में व्हाइट कुर्ता-पायजामा में दिख रहे रजनीकांत अपनी सोने की चैन को फ्लॉन्ट कर रहे हैं, जबकि लता फ्लोरल साड़ी में अपनी अंगूठी को दिखा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Rajinikanth का बॉलीवुड में फिर होगा राज, पहली बार इस बड़े प्रोड्यूसर के साथ मिलाया हाथ, जानें मूवी पर अपडेट

    हर साल सालगिरह पर पहनते हैं शादी की निशानी

    तस्वीर के साथ सौंदर्या ने कैप्शन में लिखा, "43 साल का साथ, मेरी प्यारी अम्मा और अप्पा !!!! हमेशा एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहना। 43 साल पहले बदले गए चेन और अंगूठियों को अम्मा संजोती हैं और हर साल अप्पा को पहनाती हैं! आप दोनों को बहुत-बहुत प्यार।" सौंदर्या ने हैशटैग में कपल गोल्स भी लिखा है। सोशल मीडिया पर लोग रजनीकांत और लता की केमिस्ट्री को बहुत पसंद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'पिता संघी नहीं हैं...', Rajinikanth का बचाव करना Aishwarya को पड़ा उल्टा, 'थलाइवा' को देनी पड़ी सफाई