Move to Jagran APP

Soundarya Rajinikanth: जन्मदिन के मौके पर सौंदर्या रजनीकांत ने फैंस को दिया खास तोहफा, शेयर की बेटे वीर की एक झलक

सौंदर्या रजनीकांत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर छोटे बेटे वीर की नई फोटो शेयर की है। इसी के साथ उन्हें एक प्यारा सा नोट भी लिखा। बता दें 11 सितंबर को सौंदर्या दूसरी बार मां बनी थी ।

By Aditi YadavEdited By: Published: Wed, 21 Sep 2022 06:47 PM (IST)Updated: Wed, 21 Sep 2022 06:47 PM (IST)
Soundarya Rajinikanth, Photo credit Instagram, Rajinikanth, Veer

 नई दिल्ली, जेएनएन। Soundarya Rajinikanth: रजनीकांत (Rajinikanth) की छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत (Soundarya Rajinikanth) ने 20 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मनाया। सौंदर्या ने चेन्नई में अपने परिवार के साथ धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसी बीच अब सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमे वह अपने छोटे वीर और पापा रजनीकांत के साथ नजर आ रही हैं।

loksabha election banner

सौंदर्या रजनीकांत ने बेटे संग शेयर की फोटो

And having this amazing gods child behind me always 💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻😍😍😍 life is a true blessing!!! pic.twitter.com/9PuIVyyWgq— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) September 21, 2022

सौंदर्या बीते महीने 11 सितंबर को दूसरी बार मां बनी और बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर सुपरस्टार पिता रजनीकांत और अपने नवजात शिशु की तस्वीर साझा की और एक प्यारा सा नोट लिखा। उन्होंने लिखा, "हर उस व्यक्ति को धन्यवाद, जिसने मुझे कल मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी... भगवान ने मुझे इस साल सबसे अच्छा उपहार दिया है। इस फोटो में सौंदर्या सैफे पर बैठी हुई हैं और में बेटे वीर को गोद में लिया हुआ है। हालांकि बेटे का चेहरा नही दिखाया। सौंदर्या के पीछे पापा रजनीकांत  नजर आ रहे हैं।

विशगन संग रचाई थी सौंदर्या ने दूसरी शादी

साल 2019 में सौंदर्या ने एक्टर और बिजनेसमैन विशगन वनंगमुडी  संग शादी रचाई थी। इससे पहले रजनीकांत की बेटी की शादी बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता कुछ ही सालों में टूट गया। दोनों के अचानक तलाक की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। इस कपल का एक बेटा है, जिसका नाम है वेद।

ग्राफिक डिजाइनर और डायरेक्टर हैं सौंदर्या रजनीकांत

View this post on Instagram

A post shared by Soundarya Rajinikanth (@soundaryaarajinikant)

बात करें सौंदर्या के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में ग्राफिक डिजाइनिंग की। इन फिल्मों में शिवाजी, बाबा, माजा, और मंद कोझी जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म ‘कोचा दइया’ है। 

यह भी पढ़ें- Raj Kundra Post: साल भर बाद एडल्ट फिल्म मामले पर राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सही समय आने पर...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.