Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajinikanth का बॉलीवुड में फिर होगा राज, पहली बार इस बड़े प्रोड्यूसर के साथ मिलाया हाथ, जानें मूवी पर अपडेट

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 01:51 PM (IST)

    Rajinikanth ने साउथ सिनेमा के साथ-साथ कई हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया है। एक बार फिर रजनीकांत बॉलीवुड में धमाल मचाने जा रहे हैं। वह जाने-माने प्रोड्यूसर Sajid Nadiawala के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। साजिद और रजनीकांत पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

    Hero Image
    रजनीकांत पहली बार बॉलीवुड के इस प्रोड्यूसर के साथ करेंगे काम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rajinikanth Upcoming Movie: साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता रहा है। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। एक बार फिर रजनीकांत ने एक बडे़ बॉलीवुड प्रोड्यूसर के साथ हाथ मिलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, रजनीकांत जल्द ही एक बड़े प्रोड्यूसर के साथ काम करने जा रहे हैं और वह भी पहली बार। जेलर और लाल सलाम जैसी फिल्मों में 73 साल के रजनीकांत ने जिस तरह भूमिका निभाई, वो काबिल-ए-तारीफ थी। वह जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी एक फिल्म करने जा रहे हैं। इस बीच अभिनेता की एक और अपकमिंग मूवी पर अपडेट सामने आया है। 

    साजिद नाडियावाला के साथ फिल्म करेंगे रजनीकांत

    दरअसल, रजनीकांत जिस बॉलीवुड प्रोड्यूसर के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं, वो हैं साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiawala)। जीत, हाउसफुल, जुड़वा, किक, बागी और छिछोरे जैसी फिल्में बना चुके साजिद जल्द ही रजनीकांत के साथ पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। 

    फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि रजनीकांत और साजिद पहली बार एक मूवी के लिए साथ काम करने जा रहे हैं। फोटो में दोनों एक साथ पोज देते हुए भी दिख रहे हैं। पोस्ट में लिखा है, "बड़ी खबर... रजनीकांत और साजिद नाडियावाला ने एक मूवी के लिए हाथ मिलाया है। साजिद पहली बार एक मूवी में रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं। जल्द ही और डिटेल्स आएंगी।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    यह भी पढ़ें- 'पिता संघी नहीं हैं...', Rajinikanth का बचाव करना Aishwarya को पड़ा उल्टा, 'थलाइवा' को देनी पड़ी सफाई

    रजनीकांत की आगामी फिल्म

    रजनीकांत जल्द ही अपनी 170वीं फिल्म Vettaiyan में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन, फहाद फाजिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वॉरियर और रितिका सिंह जैसे कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा रजनीकांत के पास लोकेश कनगराज की फिल्म थलाइवर 171 भी है, जिसका ऑफिशियल टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Rajinikanth Birthday: सपोर्टिंग रोल से शुरू हुआ था रजनीकांत का फिल्म करियर, आज हैं बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह