Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर फिर 1000 करोड़ का इतिहास लिखने को तैयार Rajamouli की फिल्म? धांसू टीजर रिलीज

    Baahubali The Epic Teaser डायरेक्टर राजामौली ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा देते हुए बाहुबली द एपिक का टीजर रिलीड कर दिया है। टीजर शानदार है जिसमें दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कन्क्लुजन झलक देखने को मिली है। यानि दो फिल्मों में दिखाई गई कहानी अब एक फिल्म में कंबाइन करके दिखाई जाएगी।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:02 PM (IST)
    Hero Image
    राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' का टीजर रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक एसएस राजामौली ने भारतीय सिनेमा को ग्लोबली पहचान दिलाने वाली बाहुबली फिल्म की 10वीं वर्षगांठ पर एक खास घोषणा की थी। उन्होंने घोषणा की थी कि प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया स्टारर बाहुबली की पार्ट 1 और पार्ट 2 फिल्में अब सिनेमाघरों में बाहुबली: द एपिक नाम से एक ही फिल्म बनकर में रिलीज होंगी और अब राजामौली ने इसका बेहतरीन टीजर भी रिलीज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है टीजर

    बाहुबली: द एपिक के टीजर में दोनों फिल्मों की कहानी को शानदार तरीके से जोड़कर दिखाया गया है। यानि दोनों ही कहानियों को कंबाइन करके एक शानदार एपिक बनाई गई है। कहानी वहीं लेकिन नए अंदाज में। हालांकि ज्यादा डिटेल देखने के लिए ट्रेलर का इंतजार करना होगा। टीजर रिलीज करते हुए राजामौली ने कैप्शन लिखा, 'यहां है बाहुबली: द एपिक का टीजर'। 

    यह भी पढ़ें- Baahubali 3: खुशखबरी! क्या बाहुबली का आएगा तीसरा पार्ट, Prabhas ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज?

    क्या होगा बाहुबली: द एपिक में

    बाहुबली: द एपिक, बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली: द कन्क्लूजन (2017) को मिलाकर बनाई गई एक फिल्म है। एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने अतीत का सच जान लेता है और राजगद्दी पर अपनी सही जगह ले लेता है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं और दर्शकों ने इन्हें खूब प्यार दिया था और अब दोनों को कंबाइन करके बनाने वाली फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है यह देखना दिलचस्प होगा।

     बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी दोनों फिल्में

    सैकनिल्क के मुताबिक बाहुबली ने दुनिया भर में ₹650 करोड़ कमाए थे जबकि बाहुबली 2 ने ₹1788.06 करोड़ की शानदार कमाई की थी। यह सीक्वल दंगल और पुष्पा 2: द रूल के बाद अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में तीसरे स्थान पर है।

    बाहुबली: द एपिक दुनियाभर के सिनेमाघरों में 31 अक्तूबर 2025 को तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- माहिष्मति के CEO हैं प्रभास और अनुष्का शेट्टी, कोल्डप्ले कॉन्ट्रोवर्सी के बीच 'बाहुबली' मेकर्स ने ली चुटकी