माहिष्मति के CEO हैं प्रभास और अनुष्का शेट्टी, कोल्डप्ले कॉन्ट्रोवर्सी के बीच 'बाहुबली' मेकर्स ने ली चुटकी
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में CEO और HR के एक वायरल वीडियो ने ऑनलाइन मीम्स की झड़ी लगा दी। अब इस ट्रेंड में बाहुबली मेकर्स भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस वायरल वीडियो के बीच कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से वायरल हुआ एस्ट्रोनॉमर सीईओ और एचआर चीफ का वीडियो इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है। मैसाचुसेट्स में उनके हालिया शो में, कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन को किस कैम के ज़रिए भीड़ से बातचीत करते देखा गया।
कैमरे ने एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और एचआर चीफ क्रिस्टिन कैबोट को स्क्रीन पर गले मिलते हुए कैद कर लिया, जिससे इंटरनेट पर उनके अफेयर की अटकलों का दौर शुरू हो गया। इसके बाद से ही उस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मीम छाए हुए हैं। वहीं अब भारत की एपिक फिल्म बाहुबली के निर्माता भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए हैं।
प्रभास-अनुष्का बने माहिष्मती के CEO एंड HR
बाहुबली टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें प्रभास और अनुष्का शेट्टी, बाहुबली और देवसेना की भूमिका में हैं। दोनों की वह तस्वीर जिसमें वे गले मिल रहे हैं शेयर की गई और कैप्शन में लिखा, 'माहिष्मती के सीईओ और एचआर'। बाहुबली और देवसेना की यह तस्वीर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट से काफी मिलती जुलती है।
CEO & HR of Maahishmathi 🤗 pic.twitter.com/L5V9cdzNZn
— Baahubali (@BaahubaliMovie) July 19, 2025
इस तस्वीर को शेयर करने के बाद यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा- मैं शिवगामी देवी को शिकायत करूंगा। एक ने कमेटं किया- अरे यार कैमरामैन को क्रेडिट तो दो (कटप्पा)।
वायरल मोमेंट के बाद क्रिस मार्टिन मजेदार तरीके से अपने शो के कॉन्सर्ट में इस बात की चुटकी ले रहे हैं उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में बैंड के पिछले कॉन्सर्ट में वायरल किस कैम के बाद एक हल्की-फुल्की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, 'हम भीड़ में से आप में से कुछ लोगों को नमस्ते कहना चाहेंगे। हम अपने कैमरों का इस्तेमाल करेंगे और आप में से कुछ लोगों को बड़े पर्दे पर लाएंगे। तो कृपया, अगर आपने अभी तक मेकअप नहीं किया है, तो अभी कर लें।"
Coldplay accidentally exposed an alleged affair between Astronomer CEO Andy Byron and his colleague Kristin Cabot at one of their recent concerts. pic.twitter.com/hsJHV2u5UM
— Pop Base (@PopBase) July 17, 2025
वायरल क्लिप में भी मार्टिन ने सीईओ और एचआर चीफ के स्क्रीन पर आने पर कहा था, 'अरे, इन दोनों को तो देखो। अच्छा, चलो। तुम ठीक हो। अरे, क्या? या तो इनका अफेयर चल रहा है या फिर ये बहुत शर्मीले हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।