Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माहिष्मति के CEO हैं प्रभास और अनुष्का शेट्टी, कोल्डप्ले कॉन्ट्रोवर्सी के बीच 'बाहुबली' मेकर्स ने ली चुटकी

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 05:18 PM (IST)

    कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में CEO और HR के एक वायरल वीडियो ने ऑनलाइन मीम्स की झड़ी लगा दी। अब इस ट्रेंड में बाहुबली मेकर्स भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस वायरल वीडियो के बीच कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

    Hero Image
    प्रभास और अनुष्का शेट्टी बने माहिष्मती के सीईओ और एचआर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से वायरल हुआ एस्ट्रोनॉमर सीईओ और एचआर चीफ का वीडियो इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है। मैसाचुसेट्स में उनके हालिया शो में, कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन को किस कैम के ज़रिए भीड़ से बातचीत करते देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरे ने एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और एचआर चीफ क्रिस्टिन कैबोट को स्क्रीन पर गले मिलते हुए कैद कर लिया, जिससे इंटरनेट पर उनके अफेयर की अटकलों का दौर शुरू हो गया। इसके बाद से ही उस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मीम छाए हुए हैं। वहीं अब भारत की एपिक फिल्म बाहुबली के निर्माता भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Coldplay Concert: एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने अपने पद से दिया इस्तीफा, कॉन्सर्ट में HR हेड के साथ कर रहे थे रोमांस

    प्रभास-अनुष्का बने माहिष्मती के CEO एंड HR

    बाहुबली टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें प्रभास और अनुष्का शेट्टी, बाहुबली और देवसेना की भूमिका में हैं। दोनों की वह तस्वीर जिसमें वे गले मिल रहे हैं शेयर की गई और कैप्शन में लिखा, 'माहिष्मती के सीईओ और एचआर'। बाहुबली और देवसेना की यह तस्वीर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट से काफी मिलती जुलती है।

    इस तस्वीर को शेयर करने के बाद यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा- मैं शिवगामी देवी को शिकायत करूंगा। एक ने कमेटं किया- अरे यार कैमरामैन को क्रेडिट तो दो (कटप्पा)।

    वायरल मोमेंट के बाद क्रिस मार्टिन मजेदार तरीके से अपने शो के कॉन्सर्ट में इस बात की चुटकी ले रहे हैं उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में बैंड के पिछले कॉन्सर्ट में वायरल किस कैम के बाद एक हल्की-फुल्की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, 'हम भीड़ में से आप में से कुछ लोगों को नमस्ते कहना चाहेंगे। हम अपने कैमरों का इस्तेमाल करेंगे और आप में से कुछ लोगों को बड़े पर्दे पर लाएंगे। तो कृपया, अगर आपने अभी तक मेकअप नहीं किया है, तो अभी कर लें।"

    वायरल क्लिप में भी मार्टिन ने सीईओ और एचआर चीफ के स्क्रीन पर आने पर कहा था, 'अरे, इन दोनों को तो देखो। अच्छा, चलो। तुम ठीक हो। अरे, क्या? या तो इनका अफेयर चल रहा है या फिर ये बहुत शर्मीले हैं।"

    यह भी पढ़ें- Coldplay के कॉन्सर्ट में दिखे एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन, कंपनी की CPO को बांहों में भरकर किया रोमांस; अचानक घूमा कैमरा और...

    comedy show banner
    comedy show banner