Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Film Award में राजामौली की फिल्म RRR का बजा डंका, डायरेक्टर ने यूं जाहिर की खुशी

    National Award Winner List आज 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हुई। बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए मिला। तो वहीं बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड को साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने नाम किया। तो वहीं दूसरी तरफ राजामौली की फिल्म RRR ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 24 Aug 2023 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    Rajamoul film RRR National Award 2023 Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली जेएनएन। National Award Winner List: आज यानी 24 अगस्त की शाम फिल्मी सितारों के लिए एक शानदार शाम रही। आज 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हुई। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ इंडस्ट्री ने अवॉर्ड फंक्शन में अपना डंका बजाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए मिला। तो वहीं बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड को साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने नाम किया। तो वहीं दूसरी तरफ राजामौली की फिल्म  RRR ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए।

    राजामौली की आरआरआर का जलवा

    24 मार्च साल 2022 में रिलीज हुई राजामौली की फिल्म  आरआरआर ने ऑस्कर के बाद अब नेशनल अवॉर्ड में भी अपना डंका बजाया। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर इस फिल्म ने एक नहीं दो नहीं बल्कि अलग-अलग कैटेगरी में 5 अवॉर्ड जीते। इस जीत को देखते हुए डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

    राजामौली  ने जाहिर की खुशी

    फिल्म डायरेक्टर राजामौली ने ट्वीट करते हुए लिखा,  यह सिक्सरआरआर है... आरआरआर की पूरी टीम को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई। मान्यता के लिए जूरी को धन्यवाद..:) भैरी, प्रेम मास्टर, पेद्दन्ना, श्रीनिवास मोहन, सोलोमन मास्टर।

    आरआरआर ने जीते ये अवॉर्ड

    बेस्ट मेल प्लेबैक (सिंगर) काल भैरव - कोमुरम भीमूडो

    बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- किंग सोलोमान

    बेस्ट कोरियोग्राफी-  प्रेम रक्षित

    बेस्ट स्पेशल इफेक्ट-  वी श्रीनिवास मोहन

    बेस्ट डायरेक्टशन कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।