Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं Raja Kumari, शाह रुख खान की फिल्म दे चुकीं हैं आवाज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 28 May 2025 03:45 PM (IST)

    भारतीय मूल की गायिका-गीतकार और रैपर राजा कुमारी (Raja Kumari) ने अपनी दमदार आवाज से विदेश में भारत का नाम रौशन कर दिया है। सिंगर ने बड़ा अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। राजा कुमारी शाह रुख खान की फिल्म में अपनी आवाज दे चुकी हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    भारतीय सिंगर राजा कुमारी ने किया कमाल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। American Music Award: भारतीय मूल की रैपर और सिंगर राजा कुमारी ने 51वें अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड (AMA) जीतकर इतिहास रच दिया है। वह यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। राजा कुमारी को यह अवॉर्ड 'आर्केन लीग ऑफ लेजेंड्स: सीजन 2' के लिए फेवरेट साउंडट्रैक कैटेगरी में मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजिल्स में हुए इस अवॉर्ड शो में उनके गाने 'रेनेगेड (वी नेवर रन)' को खूब सराहा गया। इस गाने को राजा ने यूके की हिप-हॉप आर्टिस्ट स्टेफलन डॉन और डोमिनिकन-ब्राजीलियन आर्टिस्ट जरीना डी मार्को के साथ मिलकर बनाया था।

    'मैं हमेशा अंडरडॉग की तरह महसूस करती थी'

    राजा कुमारी ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा, "मैंने हमेशा खुद को अंडरडॉग की तरह महसूस किया। मेरे एक गाने 'सिटी स्लम्स' में एक लाइन है- 'सभी की नजरें अंडरडॉग पर हैं।' मुझे हमेशा खुद पर भरोसा करना पड़ा और इस जीत ने मेरे उस भरोसे को और मजबूत किया। मैं बहुत खुश हूं कि मैं यह अवॉर्ड भारत के लिए ला सकी।"

    Photo Credit- X

    उन्होंने आगे बताया कि इस गाने में उन्होंने भारतीय टच दिया। इसमें थाल का इस्तेमाल किया गया और अपनी संस्कृति को खूबसूरती से दिखाया। राजा ने कहा, "इस जीत से लगता है कि समय बदल रहा है और लोग हमारी म्यूजिक को पसंद कर रहे हैं। मैं अब दुनिया को और ज्यादा दिखाना चाहती हूं।"

    ये भी पढ़ें- 20 साल पहले Hrithik Roshan ने क्यों रिजेक्ट की थी Bunty Aur Babli? इस कारण नहीं बन पाई थी बात

    गाने ने मचाई विदेश में धूम

    'रेनेगेड (वी नेवर रन)' गाना स्पॉटिफाई के 'वायरल 50' चार्ट में दुनिया भर में टॉप 10 में पहुंच गया था। राजा ने बताया कि उन्हें इस गाने से ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन इसने लोगों को बहुत प्रभावित किया। इस जीत ने उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा दी। राजा ने कहा, "मैं हमेशा से एक ग्लोबल आर्टिस्ट रही हूं। यह अवॉर्ड मुझे याद दिलाता है कि मुझे अभी और मेहनत करनी है और आगे बढ़ना है।"

    Photo Credit- X

    भारतीय फैंस ने दी बधाई

    राजा कुमारी की इस जीत से भारत में उनके फैंस बहुत खुश हैं। यह उनके लिए एक गर्व का पल है। राजा पहले भी कई बड़े नामों जैसे शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लिए टाइटल ट्रैक गा चुकी हैं। अब वह और बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने की योजना बना रही हैं।

    ये भी पढ़ें- Alia Bhatt ने दुल्हन की शादी में लूटी महफिल, इंडियन-वेस्टर्न का फ्यूजन देख अटक जाएंगी नजरें