Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt ने दुल्हन की शादी में लूटी महफिल, इंडियन-वेस्टर्न का फ्यूजन देख अटक जाएंगी नजरें

    आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस वक्त अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी अटेंड करने स्पेन पहुंची हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। अब शादी से उनका लेटेस्ट लुक सामने आ गया है। वीडियो में जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में आलिया का लुक काफी हटकर लग रहा है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 28 May 2025 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    स्टाइल और एलीगेंस का परफेक्ट मेल हैं Alia Bhatt (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों स्पेन में हैं, जहां उन्होंने अपनी एक खास दोस्त की शादी में शिरकत की। शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया ब्राइड्समेड बनकर अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का स्टाइलिश लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आलिया ने अपने लुक को एक मैचिंग ब्लेजर और क्रीम स्कर्ट के साथ पूरा किया। उन्होंने नेकलेस और सनग्लासेस पहने थे, जिससे उनका लुक और भी सजा हुआ लग रहा था।

    दोस्त की शादी में आलिया की मस्ती

    वीडियो में आलिया (Alia Bhatt Wedding) अपनी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर का हाथ पकड़े हुए हंसती और खुशियां बांटती दिखीं। एक और वीडियो में वह डांस फ्लोर पर नाचती नजर आईं, जहां दूल्हा-दुल्हन बीच में डांस कर रहे थे और आलिया अपनी गर्ल गैंग के साथ उनके चारों ओर झूम रही थीं।

    Photo Credit- X

    इससे पहले भी शादी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आलिया ने मल्टी-कलर्ड कलीदार लहंगा और मस्टर्ड येलो ब्लाउज पहना था। इस लुक को उन्होंने पर्पल बैंडाना और डार्क सनग्लासेस के साथ पूरा किया था, जो बोहो-चिक स्टाइल में बेहद जंच रहा था।

    ये भी पढ़ें- कान्स में जलवा बिखेरने के बाद दोस्त की शादी अटेंड करने पहुंची Alia Bhatt, स्पेन से वायरल हुई वीडियो

    कान्स 2025 में भी बटोरी थीं तारीफें

    आलिया भट्ट (Alia Bhatt Friend Wedding Look) ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया था, जहां उनके स्टाइल ने सबको इंप्रेस किया। उन्होंने अपनी पहली रेड कार्पेट वॉक के लिए स्कियापरेली की सॉफ्ट न्यूड गाउन पहनी थी, जिसे रिया कपूर ने स्टाइल किया था। समापन समारोह में आलिया ने गूची की खास साड़ी पहनी, जो ब्रांड की पहली कस्टम साड़ी थी। इस लुक ने भी खूब वाहवाही बटोरी।

    आलिया की आने वाली फिल्में

    वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में अपने पति रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' में भी काम कर रही हैं। आलिया की यह खुशमिजाजी और स्टाइल फैंस को हमेशा पसंद आता है।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड नहीं साउथ एक्टर की दीवानी हैं Alia Bhatt, 2024 में दे चुके हैं 1800 करोड़ की सुपरहिट फिल्म