Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा नाम जोकर' की रूसी हसीना का बदल गया पूरा लुक, 55 साल बाद ऐसी दिखती है विदेशी एक्ट्रेस

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 03:54 PM (IST)

    अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की मेरा नाम जोकर को बॉलीवुड की कल्ट फिल्म माना जाता है। इस मूवी में एक विदेशी एक्ट्रेस ने अहम भूमिका को अदा किया था, जिनक ...और पढ़ें

    Hero Image

    मेरा नाम जोकर की विदेशी एक्ट्रेस (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1970 में फिल्म मेरा नाम जोकर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 4 घंटे 15 मिनट की अवधि वाली इस मूवी का डायरेक्शन राज कपूर ने किया था। इतना ही नहीं वह फिल्म के लीड एक्टर भी थे और इसे राज साहब का ड्रीम प्रोजेक्ट भी माना गया था। इस मूवी में राज कपूर के अलावा सिमी गिरेवाल और धर्मेंद्र जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिकाओं को अदा किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरा नाम जोकर में एक विदेश एक्ट्रेस भी नजर आई थीं, जो रूस से नाता रखती हैं। फिल्म में भी रूसी लड़की मारिया के किरदार में नजर आई थीं, इनका नाम सेनिया रियाबिनकिना है और 55 साल बाद अभिनेत्री का लुक पूरी तरह से बदल गया है।

    अब ऐसी दिखती हैं मेरा नाम जोकर की एक्ट्रेस

    मेरा नाम जोकर फेम एक्ट्रेस सेनिया रियाबिनकिना की एक लेटेस्ट तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसमें वह रूस में स्थित अपने निवास के बाहर मौजूद हैं और हाथों में गुलदस्ता लिए दिखाई दे रही हैं। अब सेनिया की उम्र 75 साल हो गई है और उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है। Russian actress seniya

    यह भी पढ़ें- Simi Garewal के झाड़ियों में कपड़े बदलने वाले सीन पर मचा था बवाल, ऋषि कपूर की बोल्ड टीचर बन उड़ाए थे होश

    इसका अंदाजा आप सेनिया रियाबिनकिना की इस लेटेस्ट तस्वीर को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। बेशक अभिनेत्री का लुक चेंज हो गया है, लेकिन उनके चेहरे की सादगी अभी भी मेरा नाम जोकर की मारिया की तरह बनी हुई है। मालूम हो कि सेनिया रियाबिनकिना मेरा नाम जोकर के समय 25 साल की थीं और उनकी ब्यूटी के आगे हर कोई फेल था। 

    Russian actress seniya (1)

    इस विदेशी बाला ने फिल्म में रूस से आई सर्कस की लड़की की भूमिका को निभाया था, जो ऑडियंस को काफी पसंद आई थी। हालांकि, सेनिया रियाबिनकिना की मेरा नाम जोकर कमर्शियल तौर पर ज्यादा सफल नहीं हुई और फ्लॉप फिल्म बनकर रह गई।

    मेरा नाम जोकर हुई थी महा फ्लॉप

    राज कपूर ने फिल्म मेरा नाम जोकर को बनाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था। बताया जाता है कि इस मूवी की असफलता ने एक्टर को झकझोर के रख दिया था और वह सदमें में चले गए थे। हालांकि, कुछ सालों बाद अपने बेटे ऋषि कपूर की डेब्यू मूवी बॉबी को बनाकर राज साहब ने जोरदार कमबैक किया था।

    यह भी पढ़ें- Raj Kapoor की झलक के लिए लोगों ने कंधों पर उठा ली थी टैक्सी, रशिया में सड़कों पर हो गया था ट्रैफिक जाम