Alia Bhatt पर चढ़ा Raj Kapoor की फिल्मों का रंग, सफेद साड़ी में अप्सरा को मुड़कर देखने के लिए हो जाएंगे मजबूर
आलिया भट्ट अपने लुक से फैंस को सरप्राइज करना का मौका नहीं छोड़तीं। एक्ट्रेस इस वक्त अपने परिवार के साथ हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती सेलिब्रेट कर रही हैं। इस दौरान कपूर खानदान ने ग्रैंड इवेंट का आयोजन किय जिसमें पूरा बॉलीवुड एक छत के नीचे जमा हुआ। इवेंट में आलिया के लुक को देखकर हर किसी को 90 के दशक का अदाकाराएं याद आ गईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt In White Saree: बॉलीवुड का मशहूर कपूर परिवार ने राज कपूर की 100वीं जयंती को ग्रैंड बनाने के लिए शानदार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है। 13 दिसंबर को मेगा इवेंट के आपनिंग के दौरान पूरा खानदान एक साथ नजर आया।
इस बीच आलिया भट्ट ने अपनी सफेद साड़ी से थीम को मैच कर हर किसी के दिल में बस गईं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक की झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रहा है।
सफेद गुलाब और चेहरे की नूर ने खींची ध्यान
राज कपूर की 100वीं जयंती की थीम को मैच करते हुए एक्ट्रेस ने सफेद फ्लोरल प्रिंट साड़ी को पिक किया। एक्ट्रेस रेड एंड ब्लू फ्लावर प्रिंट सफेद साड़ी में 90 के दशक की किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को पर्ल नेकपीस के साथ पूरा किया।
Photo Credit- Instagram
इसके साथ हमेशा की तरह लाइट मेकअप के साथ खुले बालों मे वो बला की खूबसूरत लगीं। एक्ट्रेस की शेयर की गई फोटोज पर मिनटों में कई सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं।
Photo Credit- Instagram
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए आलिया ने कैप्शन मे लिखा, 'मुड़ मुड़के ना देख', जो राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' का ही एक गाना है।
ये भी पढ़ें- Video: दिल जीतने में नहीं Rekha का मुकाबला, Raj Kapoor की तस्वीर देख किया ऐसा काम, फूले नहीं समाए लोग
रेखा के साथ हाथ थामे लगीं प्यारी
इवेंट में फिल्म जगत के कई सितारे शामिल हुए थे। जिसमें बच्चन परिवार, जैकी भगनानी, विक्की कौशल, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, विजय वर्मा और शरवरी वाघ जैसे कई कलाकार शामिल हुए थे।
Photo Credit- Instagram
इस दौरान रेखा को इवेंट में राज कपूर की फोटो को चुमते हुए देखा गया जिसके बाद वो भावुक हो गईं। बाद में आलिया उनके पास पहुंची और एक्ट्रेस के साथ पोज किया। रेखा ने बड़े ही प्यार से आलिया का हाथ थामे हुए पैपराजी के लिए पोज किया। दोनों को साथ में काफी क्यूट लग रहे थे।
इतने शहरों में दिखाई जाएगी राज कपूर की फिल्में
बात करें फिल्म फेस्टिवल की तो ये इवेंट 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा जिसमें उनकी 10 फिल्मों को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया गया है। इन फिल्मों को आप महज 100 रुपये में देख सकते हैं।
पिछले दिनों पूरी कपूर परिवार पीएम मोदी को न्योता देने दिल्ली पहुंचा था। इन फिल्मों को 40 शहरों के 135 थिएटर्स में री-रिलीज किया जाएगा। सिर्फ पीवीआर और सिनेपोलिस के थिएटर्स में ही ये फिल्म देखी जा सकेंगी।
ये भी पढ़ें- Raj Kapoor Birth Anniversary: शुरू हुआ फिल्म फेस्टिवल, Ranbir Kapoor की मूछों ने जीता दिल; प्यारी लगीं आलिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।