Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raj Kapoor Birth Anniversary: शुरू हुआ फिल्म फेस्टिवल, Ranbir Kapoor की मूछों ने जीता दिल; प्यारी लगीं आलिया

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 08:07 PM (IST)

    पिता पृथ्वीराज कपूर के नक्शेकदम पर चलकर राज कपूर ने फिल्मो में काम शुरू किया। महज कुछ ही सालों में वो बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए। अब उनकी 100वी जयंती पर परिवार उस विरासत को फिर से सबके सामने लाने का प्रयास कर रहा है। परिवार ने इसके लिए एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है। ये 13 दिसंबर से शुरू हो गया है।

    Hero Image
    शुरू हुआ राज कपूर फिल्म फेस्टिवल (Photo: Pallav Paliwal)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राज कपूर की 100वीं सालगिरह पर परिवार ने एक फेस्टिवल का आयोजन किया है। 14 दिसंबर को उन्हें 100 साल पूरे होंगे और इसी की वजह से कपूर खानदान ने उनकी 10 सबसे पॉपुलर फिल्म दिखाने का निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां देख सकेंगे फिल्म?

    धूम-धाम से उनकी जयंती का आयोजन हो चुका है। ये पूरा फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर चलेगा जिसमें उनकी 10 फिल्मों को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया गया है। इन फिल्मों को आप 100 रुपये में देख सकते हैं। पिछले दिनों परिवार पीएम मोदी को भी इस खास इवेंट के लिए इनवाइट करने दिल्ली आया था। इन फिल्मों को 40 शहरों के 135 थिएटर्स में री-रिलीज किया जाएगा। सिर्फ पीवीआर और सिनेपोलिस के थिएटर्स में ही ये फिल्म देखी जा सकेंगी।

    यह भी पढ़ें: Raj Kapoor Film Festival: रेखा से ऋतिक और आमिर तक, 'शोमैन' की 100वीं जयंती पर एक साथ आएंगे 10 सितारे

    10 साल की उम्र में किया था डेब्यू

    राज कपूर ने अपना फिल्मी करियर साल 1935 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंकलाब’ से शुरू किया था। इस फिल्म में वो बतौर लीड एक्टर नहीं बल्कि चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए थे। तब उनकी उम्र मात्र 10 साल थी। राज कपूर को एक बेहतरीन अभिनेता, दूरदर्शी निर्देशक और निर्माता के तौर पर देखा जाता है।

    (फोटो- पल्लव पालीवाल)

    राज कपूर की ये 10 फिल्में की गईं री-रिलीज

    • आग (1948)
    • बरसात (1949)
    • अवारा (1951)
    • श्री 420 (1955)
    • जागते रहो (1956)
    • जिस देश में गंगा बहती है (1960)
    • संगम (1964)
    • मेरा नाम जोकर (1970)
    • बॉबी (1973)
    • राम तेरी गंगा मैली (1985)

    फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है और धीरे-धीरे इसकी तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। इस दौरान रणबीर कपूर को ब्लैक कलर के बंद गला कुर्ते में देखा गया। वहीं मूंछो में वो काफी बेहतरीन लग रहे थे।

    (फोटो- पल्लव पालीवाल)

    आलिया क्रीम कलर की साड़ी और ओपने हेयर्स में कहर ढा रही थीं। उनका ये लुक वाकई में बहुत क्यूट है। आलिया और रणबीर के इस लुक को देखकर फैंस को राज कपूर और नरगिस की याद आ गई।

    वहीं नीतू कपूर ने बेटी ऋद्धिमा कपूर के साथ पोज किया। वहीं करीना को सैफ के हाथों में हाथ डाले कैमरे के लिए पोज करते देखा गया।

    यह भी पढ़ें: Raj Kapoor की सबसे लंबी फिल्म जिसमें थे दो-दो इंटरवल, बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई थी लव ट्रायंगल