Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुमने बहुत कम समय दिया...'Smita Patil की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर इमोशनल हुए Raj Babbar, लिखा इमोशनल मैसेज

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 07:53 PM (IST)

    राज बब्बर ने अपनी दिवंगत पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने इंस्टाग्राम ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्मिता पाटिल की पुण्यतिथि पर राज बब्बर का मैसेज (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता-राजनेता राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से साल 1983 में शादी की थी। दोनों खुशहाल जिंदगी जी ही रहे थे कि अचानक तीन साल बाद 13 दिसंबर 1986 को स्मिता पाटिल का निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शनिवार को अपनी दिवंगत पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक दिल को छू लेने वाला मैसेज लिखा।

    राज बब्बर ने लिखा इमोशनल मैसेज

    स्मिता को श्रद्धांजलि देते हुए राज बब्बर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, '#स्मितापाटिल को एक सच्ची महान अभिनेत्री बनाने वाली खूबी वही थी जो पर्दे के बाहर भी उनकी पहचान थी। वे असाधारण रूप से प्रतिभाशाली थीं। उनकी गहरी सहानुभूति ने आम लोगों के संघर्षों को जीवंत कर दिया और साधारण कहानियों को न्याय के लिए भावपूर्ण गीतों में बदल दिया। उन्होंने हमें बहुत कम समय के लिए अपने जीवन से जोड़ा, फिर भी अनगिनत दिलों में उनकी छाप आज भी महसूस होती है। आपने हमें आपको जानने का बहुत कम समय दिया। यह रहस्य हमेशा अनसुलझा ही रहेगा। स्मिता को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए।"

    यह भी पढ़ें- ‘कौन मां, कौन बाप?’ Prateik Smita Patil ने जन्म के बाद कस्टडी की लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Raj Babbar (@rajbabbarmp)

    बेटे के जन्म के बाद हो गया था निधन

    राज बब्बर और स्मिता पाटिल की मुलाकात 1982 में फिल्म 'भीगी पलकें' के सेट पर हुई थी। दोनों ने 1983 में शादी कर ली। राज बब्बर पहले से ही नादिरा से विवाहित थे। हालांकि, राज बब्बर और स्मिता पाटिल का विवाह बहुत कम समय रहा क्योंकि दिसंबर 1986 में चाइल्ड बर्थ के दौरान हुई कुछ दिक्कतों के कारण अभिनेत्री का निधन हो गया। उनके बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के महज 15 दिन बाद ही उनका निधन हो गया।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Radio Nasha (@radionasha)

    अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी स्मिता पाटिल को याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्मिता पाटिल को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया। स्मिता पाटिल का नाम बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेसेज में गिना जाता है। उन्होंने मंथन, बाजार, अर्ध सत्य और वारिस जैसी हमें कुछ यादगार फिल्में दी हैं।

    यह भी पढ़ें- Raj Babbar की हीरोइन का ये कैसा हो गया हाल? 62 साल की उम्र में सॉलिड फिट है ये पुरानी एक्ट्रेस